भारत में क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और हर साल लाखों दर्शक इस रोमांचक टूर्नामेंट को देखने स्टेडियम में पहुंचते हैं। वहीं करोड़ों लोग इसे टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखते हैं। IPL में दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे मैचों में जबरदस्त टक्कर और एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है। IPL मैचों के दौरान बल्लेबाज अक्सर जोरदार शॉट्स खेलते हैं, जिससे गेंद कई बार सीधी दर्शकदीर्घा में जाकर गिरती है और वहां पर दर्शक बैठे होते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर IPL 2025 के दौरान किसी दर्शक को बॉल लगती है और चोट लगती है, तो उसका इलाज कौन कराएगा?
दर्शक को चोट लगने पर
- IPL मैच के दौरान, अगर किसी दर्शक को क्रिकेट की गेंद लग जाए और उससे चोट लग जाए, तो भारत में बीसीसीआई के मेडिकल अधिकारी मरीज की मदद करते हैं। स्टेडियम में ऐसी इमरजेंसी के लिए पूरी तैयारी होती है। इस प्रोसेस में कुछ महत्वपूर्ण कदम शामिल होते हैं।
- IPL मैच के दौरान, स्टेडियम में BCCI के मेडिकल अधिकारी, डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम हमेशा मौजूद रहती है। साथ ही वे किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं।
- स्टेडियम में कई प्राथमिक चिकित्सा केंद्र होते हैं, जहां छोटी-मोटी चोटों का तुरंत इलाज किया जाता है।
- अगर किसी दर्शक को गंभीर चोट लगती है, तो उसे स्टेडियम के विशेष मेडिकल कक्ष में ले जाया जाता है, जहां उसे बेहतर और तुरंत चिकित्सा सहायता दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- स्टेडियम के नियम तोड़कर क्रिकेट मैच के दौरान अगर मैदान में घुस जाए फैन, तो क्या मिलती है सजा? जानिए नियम
एम्बुलेंस सेवा और अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया
- अगर IPL मैच के दौरान, किसी दर्शक को गंभीर चोट लगती है, तो उसे तुरंत बेहतर चिकित्सा सहायता दी जाती है।
- हमेशा मैच के दौरान स्टेडियम में एक एम्बुलेंस तैयार रखी जाती है, ताकि जरूरत पड़ने पर घायल व्यक्ति को जल्दी से अस्पताल पहुंचाया जा सके।
- स्टेडियम प्रशासन नजदीकी अस्पतालों से पहले ही संपर्क बनाए रखता है, जिससे इमरजेंसी में घायल दर्शक को तुरंत उचित इलाज मिल सके।
दर्शकों की सुरक्षा के लिए अहम उपाय
IPL मैचों के दौरान दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाते हैं-
- कई स्टेडियमों में विशेष जाल लगाए जाते हैं, जो गेंद को सीधा दर्शकों तक पहुंचने से रोकते हैं। खासतौर पर उन जगहों पर जहां चोट का खतरा अधिक होता है।
- मैच के दौरान, दर्शकों को लाउडस्पीकर और इशारों के जरिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, खासकर उन स्टैंड्स में जहां बॉल गिरने की संभावना अधिक होती है।
- स्टेडियम में सुरक्षा कर्मियों और आयोजकों को खास ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे इमरजेंसी में दर्शकों की सही तरीके से सहायता कर सकें।
इसे भी पढ़ें- IPL टिकट खरीदते समय ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान...जान लें बुकिंग का सही तरीका
क्रिस गेल के शॉट से बच्ची की नाक टूटी
बेंगलुरु में हुए IPL मैच के दौरान, जब पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने एक जबरदस्त शॉट लगाया था, तो बॉल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी थी और वहां बैठी एक छोटी लड़की की नाक टूट गई थी। उस दौरान, लड़की को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था और उसको उचित मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया था। इस घटना के बाद क्रिस गेल खुद लड़की से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे और उसका हालचाल लिया था।
डेविड मिलर के शॉट से पुलिस कांस्टेबल की आंखों की रोशनी चली गई
IPL 2015 के दौरान, ईडन गार्डन्स कोलकाता में पंजाब और कोलकाता के मुकाबले में डेविड मिलर ने एक जबरदस्त शॉट मारा था और बॉल स्टेडियम की सुरक्षा कर रहे पुलिस कांस्टेबल की आंख में जा लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि कांस्टेबल की आंखों की रोशनी चली गई थी। इसके बाद, डेविड मिलर ने इस घटना पर दुख जताया था और माफी भी मांगी थी।
केदार जाधव के चौके से चीयरलीडर घायल
IPL 2013 के दौरान, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक रोमांचक मुकाबला चल रहा था। मैच के दौरान, केदार जाधव ने जोरदार शॉट मारा था और गेंद एक्स्ट्रा कवर की दिशा में गई और सीधे स्टैंड में खड़ी एक चीयरलीडर के सिर पर जा लगी थी। इस घटना ने सभी को चौंका दिया था।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit -jagran, youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों