भारत में क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और हर साल लाखों दर्शक इस रोमांचक टूर्नामेंट को देखने स्टेडियम में पहुंचते हैं। वहीं करोड़ों लोग इसे टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखते हैं। IPL में दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे मैचों में जबरदस्त टक्कर और एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है। IPL मैचों के दौरान बल्लेबाज अक्सर जोरदार शॉट्स खेलते हैं, जिससे गेंद कई बार सीधी दर्शकदीर्घा में जाकर गिरती है और वहां पर दर्शक बैठे होते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर IPL 2025 के दौरान किसी दर्शक को बॉल लगती है और चोट लगती है, तो उसका इलाज कौन कराएगा?
इसे भी पढ़ें- स्टेडियम के नियम तोड़कर क्रिकेट मैच के दौरान अगर मैदान में घुस जाए फैन, तो क्या मिलती है सजा? जानिए नियम
IPL मैचों के दौरान दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाते हैं-
इसे भी पढ़ें- IPL टिकट खरीदते समय ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान...जान लें बुकिंग का सही तरीका
बेंगलुरु में हुए IPL मैच के दौरान, जब पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने एक जबरदस्त शॉट लगाया था, तो बॉल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी थी और वहां बैठी एक छोटी लड़की की नाक टूट गई थी। उस दौरान, लड़की को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था और उसको उचित मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया था। इस घटना के बाद क्रिस गेल खुद लड़की से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे और उसका हालचाल लिया था।
IPL 2015 के दौरान, ईडन गार्डन्स कोलकाता में पंजाब और कोलकाता के मुकाबले में डेविड मिलर ने एक जबरदस्त शॉट मारा था और बॉल स्टेडियम की सुरक्षा कर रहे पुलिस कांस्टेबल की आंख में जा लगी थी। चोट इतनी गंभीर थी कि कांस्टेबल की आंखों की रोशनी चली गई थी। इसके बाद, डेविड मिलर ने इस घटना पर दुख जताया था और माफी भी मांगी थी।
IPL 2013 के दौरान, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक रोमांचक मुकाबला चल रहा था। मैच के दौरान, केदार जाधव ने जोरदार शॉट मारा था और गेंद एक्स्ट्रा कवर की दिशा में गई और सीधे स्टैंड में खड़ी एक चीयरलीडर के सिर पर जा लगी थी। इस घटना ने सभी को चौंका दिया था।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit -jagran, youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।