IPL टिकट खरीदते समय ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान...जान लें बुकिंग का सही तरीका

22 मार्च 2025 से IPL का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। अगर आप अपनी फेवरेट आईपीएल टीम का मैच लाइव देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो टिकट बुकिंग के समय सावधानी बरतें। 
avoid mistakes when buying ipl tickets learn the right way to book online and offline

क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) 2025 की 22 मार्च 2025 से शुरुआत हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह सबसे रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट होता है, जिसकी वजह से हर साल लाखों क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को लाइव देखने के लिए टिकट खरीदते हैं। हालांकि, टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक की जाती है, लेकिन बुकिंग प्रोसेस इतना आसान नहीं होता है। कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उन्हें पैसे का नुकसान हो जाता है और मैच देखने को भी नहीं मिल पाता है।

अगर आप IPL के 18वें सीजन के मैचों को स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको टिकट खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। खासतौर पर, इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बेहद जरूरी है, क्योंकि हर साल कई फर्जी वेबसाइट्स और स्कैमर्स लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि IPL टिकट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और बुकिंग का सही तरीका क्या है?

IPL 2025 टिकट खरीदते समय इन गलतियों से बचें

IPL टिकट खरीदने की सबसे बड़ी गलती होती है फर्जी या गलत वेबसाइट से टिकट बुक करना। कई सालों से ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट्स आईपीएल टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रही हैं। ये वेबसाइट्स लोगों से बुकिंग के नाम पर पैसा ऐंठ लेती हैं और बाद में अपने सभी नंबर्स को ब्लॉक कर देती हैं। वहीं कुछ वेबसाइट्स नकली IPL टिकट थमा देती हैं और इसका पता आपको स्टेडियम जाकर चलता है। ऐसे में न केवल पैसों की हानि होती है, बल्कि मैच भी देखने को नहीं मिल पाता है।

सुरक्षित रहने के लिए, हमेशा आधिकारिक IPL टिकटिंग पार्टनर वेबसाइट्स से ही टिकट बुक करें। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सही टिकटिंग लिंक चेक करें। सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान विक्रेता से टिकट खरीदने से बचें।

इसे भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से लेकर काव्या मारन तक, जानें IPL टीमों की इन महिला मालकिनों की नेट वर्थ

टिकट खरीदने में देरी

How to avoid IPL ticket fraud

कई बार फैंस यह सोचकर टिकट खरीदने में देरी करते हैं कि उन्हें लास्ट मूमेंट पर टिकट सस्ती मिल जाएगी। लेकिन, IPL मैच देखने की हाई- डिमांड की वजह से मैचों के टिकट बहुत जल्दी बिक जाते हैं और बाद में केवल महंगे टिकट या रीसेल टिकट ही बचते हैं।

समय पर टिकट बुक करने के लिए, जब टिकट बुकिंग खुलती है, तो जल्दी बुक करें। टिकटिंग वेबसाइट पर अलर्ट सेट करें, ताकि आपको टिकट उपलब्ध होने का नोटिफकेशन मिल जाए। अपनी फेवरेट IPL टीम के मैचों की टिकट रिलीज डेट पहले से नोट कर लें।

नियम और शर्तें न पढ़ना

कई बार लोग IPL टिकट बुक करते समय नियम और शर्तों को इग्नोर कर देते हैं, जिससे उन्हें बाद में परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर, मैच रद्द होने पर टिकट रिफंडेबल है या नहीं, इस बात की।

इसलिए, IPL मैच के टिकट बुक करते समय हमेशा यह चेक करें कि मैच रद्द होने पर टिकट में रिफंड पॉलिसी है या नहीं। स्टेडियम में एंटर होते समय आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी या नहीं। स्टेडियम के अंदर बैग, फूड और किन चीजों को ले जाने की अनुमति है या नहीं।

गलत सीट चुनना

कई बार क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए टिकट बुक करते समय सीटिंग अरेंजमेंट पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उन्हें ऐसी जगह बैठना पड़ता है, जहां से खेल देखने में मजा नहीं आता है ।

बेस्ट सीट चुनने के लिए, टिकट बुकिंग से पहले स्टेडियम सीटिंग चार्ट चेक करें। अगर आप बेहतरीन व्यू चाहते हैं, तो प्रीमियम या VIP सीट चुनें।

गलत मैच लोकेशन

IPL मैच अलग- अलग शहरों में खेले जाते हैं और कई बार लोग गलती से गलत शहर में मैच की टिकट बुक कर लेते हैं।गलती से बचने के लिए, टिकट बुकिंग के समय मैच वेन्यू को दोबारा जांच लें। आपकी टीम का मैच कहां पर होने वाला है उसे देखकर ही बुकिंग करें। मैच की तारीख या जगह में किसी भी तरह का बदलाव हुआ है, तो इसके लिए अपडेट रहें।

ऑनलाइन पेमेंट में सावधानी

IPL Tickets Scam

IPL टिकट खरीदते समय ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड का खतरा बना रहता है। अगर आप फर्जी वेबसाइट पर पेमेंट कर देते हैं, तो आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है।सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट के लिए हमेशा UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें। किसी भी अनजान इंसान या वेबसाइट के साथ OTP या पासवर्ड शेयर न करें। हमेशा https// वाली सुरक्षित वेबसाइट से भुगतान करें।

इसे भी पढ़ें- स्टेडियम के नियम तोड़कर क्रिकेट मैच के दौरान अगर मैदान में घुस जाए फैन, तो क्या मिलती है सजा? जानिए नियम

टिकट प्रिंटआउट या QR कोड ले जाना

जब मैच देखने के लिए आप स्टेडियम में एंटर करते हैं, तो आपके पास टिकट का प्रिंटआउट होना जरूरी है। लेकिन, कई बार लोग एक्साइटमेंट में ले जाना भूल जाते हैं।मैच के दिन कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमेशा टिकट का प्रिंटआउट पहले से निकालकर रखें। e-ticket को स्मार्टफोन में सेव करके रखें और उसका स्क्रीनशॉट लेकर रखें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - iplt20, instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP