herzindagi
What does stadium mean

दुनिया को कैसे मिला 'स्टेडियम' शब्द? जानें इसका रोचक इतिहास

What does stadium mean: दुनियाभर में कई स्टेडियम हैं। इनका इस्तेमाल स्पोर्ट्स मैच से लेकर कई इवेंट्स के लिए भी किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें स्टेडियम ही क्यों कहा जाता है? आखिर ये स्टेडियम शब्द आया कहां से? 
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 19:01 IST

मैच का मजा लेने के लिए आप कभी ना कभी स्टेडियम जरूर गए होंगे। हर तरह के स्पोर्ट्स मैच लगभग किसी ना किसी स्टेडियम में ही आयोजित किए जाते हैं। स्टेडियम में एक साथ हजारों लोगों की भीड़ किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा ले सकती है। दुनियाभर में कई स्टेडियम हैं। टूर्नामेंट से लेकर किसी सेलिब्रिटी इवेंट तक को स्टेडियम में ऑर्गेनाइज किया जा सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि भला ये स्टेडियम शब्द आया कहां से? अगर आपको भी ये सवाल परेशान कर रहा है, तो आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर ये स्टेडियम शब्द कहां से आया? स्टेडियम शब्द की इतिहास क्या है?

यह भी देखें- Google Maps की यह सीक्रेट ट्रिक आसान बना देगी महाकुंभ 2025 का सफर, ऐसे जानें रूट डायवर्जन और सड़क बंद की सारी डिटेल्स

कहां से आया स्टेडियम शब्द?

Where did the word stadium come from

एंशिएंट ग्रीक ओलंपिक फेस्टिवल में लगभग आधी सदी तक केवल दौड़ जैसी प्रतियोगिता का ही आयोजन किया जाता था। इस दौड़ को स्टेड के नाम से जाना जाता था। उस दौरान ओलंपिक गेम्स ओलंपिया में हुआ करते थे। ऐसे ही स्टेड से पहले स्टेडियन शब्द बना, जो आगे चलकर स्टेडियम शब्द में बदल गया। इस तरह से स्टेडियम शब्द की उत्पत्ति हुई। आज के समय में स्टेडियम का इस्तेमाल कई तरह के स्पोर्ट्स के लिए किया जाता है। यहां तक की बुल फाइटिंग के लिए भी स्टेडियम का इस्तेमाल किया जाता है। 

स्टेडियम शब्द कैसे बना?

How was the word stadium formed

स्टेडियम शब्द ग्रीक की मापक यूनिट स्टैड से लिया गया। पहले ये फुट रेस प्रतियोगिता का नाम हुआ करता था। बता दें कि स्टेडियम ग्रीक शब्द स्टेडियन का ही एक लैटिन रूप है। पहले के समय में 600 इंसानी पैरों की लंबाई के बराबर के माप को स्टेडियन कहा जाता था। इसे एरिना के नाम से भी जाना जाता था। एरिना एक खुली और रेतीली जगह को कहा जाता था। 

पहले कैसे होते थे स्टेडियम?

शुरुआत में स्टेडियम गोल नहीं बल्कि घोड़े की नाल जैसे यू शेप के हुआ करते थे। दुनिया के सबसे पुराने स्टेडियम की बात करें, तो ग्रीस में ओलंपिया का स्टेडियम सबसे प्राचीन माना जाता है। इतिहास में कई शहरों में ग्रीक और रोमन स्टेडियम्स पाए गए, लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा फेमस डोमिनियन स्टेडियम हुई करते थे।

भारत का सबसे पुराना स्टेडियम कौन-सा है?

Which is the oldest stadium in India

भारत का सबसे पुराना स्टेडियम ईडन गार्डन स्टेडियम को माना जाता है। यह पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता में स्थित है। इसका निर्माण साल 1864 में किया गया था। इसके बाद, कई बार इसका पुनर्निमाण भी करवाया गया। साल 1987 तक ईडन गार्डन स्टेडियम में 94,000 से 100,000 लोग बैठ सकते थे। हालांकि, 2011 के नवीनीकरण के बाद इसकी क्षमता काफी कम हो गई।

यह भी देखें- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं खिलाड़ी तो दिल्ली के इस स्टेडियम में करा सकते हैं दाखिला

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/Meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।