साल 2024 में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने देश ही नहीं दुनियाभर को हैरान करके रख दिया था। कई घटनाएं तो इतनी विवादास्पद रही हैं, जिनकी सड़क से लेकर संसद तक चर्चा हुई। इस साल रोंगटे खड़े कर देने वाले कोलकाता रेप-मर्डर केस, बदलापुर स्कूल एब्यूज से लेकर ओलंपिक जेंडर विवाद और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी तक, कई मुद्दे सोशल मीडिया पर छाए रहे।
आइए, यहां नजर डालते हैं साल 2024 की बड़ी घटनाओं और विवादों पर, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचने और सोचने पर मजबूर कर दिया।
कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर किया गया था। कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस ने देशभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी थी। इस दर्दनाक और क्रूर घटना को लेकर सोशल मीडिया, सड़क और संसद में जमकर चर्चा हुई। कोलकाता रेप और मर्डर केस के बाद कई कानून भी बदले और उनपर बहसबाजी भी हुई।
इसे भी पढ़ें: खेल जगत से लेकर बिजनेस फील्ड में अपनी मेहनत से लहराया परचम, साल 2024 में रहा इन महिलाओं का बोल-बाला
यह घटना 14 अगस्त को सामने आई थी। इसमें महाराष्ट्र के बदलापुर के एक नामी स्कूल के सफाई कर्मचारी ने 4 साल की दो बच्चियों के साथ घिनौना काम किया था। हैरान और परेशान कर देने वाली इस घटना ने भी लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया था। बदलापुर स्कूल सेक्शुअल एब्यूज केस ने लोगों का ध्यान खींचने के साथ यह भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया था कि बच्चियां सड़क तो सड़क स्कूल, जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहां भी सुरक्षित नहीं हैं।
View this post on Instagram
पेरिस ओलंपिक 2024 जेंडर विवाद का पूरा मुद्दा मुक्केबाजी की प्रतिस्पर्धा के इर्द-गिर्द घूमता है। इस विवाद की शुरुआत अल्जीरिया इमान खलीफ और इटली की एंजेला कैरिनी के बीच बॉक्सिंग मैच से शुरू हुई थी। इमान खलीफ ने कुछ ही सेकेंड में बॉक्सिंग मैच जीत लिया था, जिसके बाद उन पर महिला नहीं होने का आरोप लगा था।
नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली परीक्षा नीट को लेकर भी साल 2024 में खूब विवाद देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कथित तौर पर यूजीसी नीट परीक्षा में 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया था। वहीं जब यह बात सामने आई तो परीक्षा में धांधली के आरोप लगे और इसे रद्द करने की मांग भी हुई। नीट परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर बवाल देखने को मिला था।
इसे भी पढ़ें: 'आहा टमाटर बड़े मजेदार' से 'बदो बदी' तक, ये रहे इस साल सबसे ज्यादा वायरल होने वाले रील के गाने
View this post on Instagram
यह साल बॉलीवुड के लिए भी खूब शॉकिंग रहा है। साल 2024 के अप्रैल महीने में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर कई राउंड गोलियां चलाई गई थीं। फायरिंग के साथ ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले इस मुद्दे की भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई थी।
View this post on Instagram
साल 2024 की शुरुआत से ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि अभिषेक का नाम एक्ट्रेस निमृत कौर के साथ भी जोड़ा जा रहा है। लेकिन, अभिषेक बच्चन या ऐश्वर्या की तरफ से इस पर किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है।
इसके अलावा, संभल हिंसा ने भी सोशल मीडिया से लेकर अखबारों के फ्रंट पेज पर अपनी जगह बनाई है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Herzindagi and Instagram (@imane_khelif_10 and aishwaryaraibachchan_arb)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।