इस साल बॉलीवुड से लेकर कई एलबम सॉन्ग तक कई ऐसे गाने सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं, जिनपर लोगों ने जमकर वीडियो या रील बनाई है। एक ओर जहां ‘आहा टमाटर बड़े मजेदार ने बच्चों से लेकर बड़ों तक का दिल जीता है, वहीं ‘बदो बदी’सॉन्ग ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसके अलावा, एनिमल की ‘जमाल कुडू’ गाने पर भी इस साल रील बनाकर लोगों ने खूब लाइक्स पाए हैं। यही नहीं, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 का गाना ‘आज की रात’ और ‘तू आई नहीं’ भी इस साल ट्रेंड पर रहा है।
इन सब के अलावा, और भी कई गाने हैं, जो कि साल सोशल मीडिया पर जबरदसत छाए रहे। इनमें से कुछ गाने तो ऐसे थे कि इनकी म्यूजिक सुनकर ही आप थिरकने को मजबूर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे ही गानों की लिस्ट तैयार की है, जो कि साल 2024 में सबसे ज्यादा वायरल हुए हैं। तो आइए जानते हैं कि इस साल सबसे ज्यादा वायरल होने वाले रील के गाने कौन-कौन से हैं।
साल 2024 में रील के लिए सबसे ज्यादा वायरल हुए ये सॉन्ग (Most Viral Reel Songs Of 2024)
जमाल कुडू (Jamal Kudu Viral Song)
रणवीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का गाना 'जमाल कुडू' ने रील्स की दुनिया में अपनी छाप छोड़ दी। आज भी अगर आप इंस्टाग्राम स्क्रॉल करेंगे तो इस गाने पर कोई न कोई रील आपके सामने आ ही जाएगा। खास बात यह है कि इस गाने को सुनते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। आज मा छाया रहा। इस गाने पर बने रील्स ने लोगों को खूब एंटरटेन किया।
आहा टमाटर बड़े मजेदार (Aha Tamatar Bade Majedar)
यह गाना अभी भी इंस्टाग्राम पर बहुत लोकप्रिय है। छोटे बच्चों का दिल बहलाने और मस्ती करने के लिए इस गाने का सोशल मीडिया पर सभी ने खूब यूज किया है। बच्चे ही नहीं, हर वर्ग के लोगों ने भी मस्ती-मजाक में इस सॉन्ग पर इस साल जमकर रील बनाई है, जिसके कारण यह मामूली से गाना ट्रेंड पर रहा है।
आज की रात (Aaj Ki Raat)
एक ऐसा गाना था जिसने इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स पर पूरी तरह से धूम मचा दी है। तमन्ना भाटिया के डांस, इसके अद्भुत संगीत और बोलों की बदौलत सोशल मीडिया पर इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इंस्टाग्राम रील में लोगों ने इस सॉन्ग को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है।
बदो बदी सॉन्ग(Bado Badi Viral Reel Song)
यह गाना किसी फिल्म का नहीं है। यूं ही इसे गाया गया था, पर अचानक इस गाने का कुछ लाइन इंस्टाग्राम पर मशहूर हो गया, क्योंकि उपयोगकर्ताओं ने इसके ट्रैक के एक खास हिस्से से कुछ मजेदार रील बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद से बदो बदी सॉन्ग काफी वायरल हुआ। हालांकि, इस गाने को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है।
बंदेया (Bandeya Song)
यह ट्रेंडिंग गाने में से हैं एक है, जिन्हें इंस्टाग्राम स्टोरीज या रील्स के लिए साल 2024 में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। किसी तरह के रिजल्ट आने के बाद या जीवन में सफलता हासिल करने के बाद अक्सर यूजर्स अपने इंस्टाग्राम पर इसी गाने पर रील्स बनाते हैं।
तू है तो दिल धड़कता है (Tu Hai To Dil Dhadakata Hai)
इस साल 'तू है तो दिल धड़कता है' गाने पर भी लोगों ने जमकर रील्स बनाई है। इंस्टाग्राम पर अक्सर रील और स्टोरी बनाने के लिए लोगों ने इस गाने का इस्तेमाल किया है। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है। यही वजह है कि साल 2024 में इस गाने पर जमकर रील्स बनाई गई।
इसे भी पढ़ें-इन पाकिस्तानी गानों के रीमेक हैं बॉलीवुड के ये फेमस सॉन्ग
फिल्म स्त्री 2 का 'आई नहीं' गाना (Kheton Mein Tu Aayi Nahi)
राजकुमार राव की स्त्री 2 फिल्म का एक गाना 'आई नहीं' इस बार बहुत वायरल हुआ है। इसका मेन लाइन 'खेतो में तू आई नहीं' है, जिसे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने गाया है। इस सॉन्ग का हुक स्टेप इंस्टाग्रामर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ और यह अभी भी काफी लोकप्रिय है।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के ये गाने जिनकी कास्टिंग में हुआ करोड़ों का खर्चा
पहला तेरे नैन में देखे फेर देखेया तेनु नी (Pehla Tere Nain Mein Dekhe)
इसके दिलचस्प संगीत और गाने की बोल को अनदेखा करना काफी मुश्किल है। इस गाने में ही प्यार झलकता है, जिसकी वजह से इस साल कपल्स इस गाने पर भी जमकर रील्स बनाया है। न सिर्फ रोमांटिक वीडियो क्रिएट करने के लिए, बल्कि दोस्तों के साथ वाली वीडियो में भी लोगों ने इस गाने का जबरदस्त इस्तेमाल किया है।
दिल तू जान तू.. दर्द की दवा तू (Dil Tu Jan Tu Song)
यह गाना इंस्टाग्राम पर कपल्स के लिए अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। इस साल जोड़ों ने 'दिल तू जान तू दर्द की दवा तू' के इस रोमांटिक गाने पर रील्स बनाया है। सोशल मीडिया पर कई तरह के अकाउंट हैं और सबके अपने-अपने कंटेंट क्रिएट करने के तरीके हैं। ऐसे में, पार्टनर के साथ रोमांस शो करने के लिए यूजर्स ने साल 2024 में इस गाने का काफी यूज किया है, जिससे यह भी ट्रेंड पर रहा।
इसे भी पढ़ें-'धड़कन' फिल्म के एक गाने को शूट होने में क्यों लगे थे लगभग 5 साल?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- IMdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों