आईपीएल की 10 टीमों के मालिकों में कई बड़े उद्योगपति, हस्तियां और निवेशक शामिल हैं। इनमें से चार टीम की मालिकाना हक महिलाओं के पास है। टीमों का नेट वर्थ और मालिकों की संपत्ति समय के साथ बदल सकती है। आईपीएल टीमों की बढ़ती लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू मालिकों के लिए भारी मुनाफा कमाने का मौका देता है।
आईपीएल टीम और उसकी मालकिन
- पंजाब किंग्स- प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पाल
- सनराइजर्स हैदराबाद- काव्या मारन
- मुंबई इंडियंस- नीता अंबानी और आकाश अंबानी
- कोलकाता नाइट राइडर्स- शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता
View this post on Instagram
मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी
नीता अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन और मुंबई इंडियंस की मालकिन, आईपीएल टीमों के सबसे अमीर मालिकों में अव्वल नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 23,199 करोड़ रुपये है।
मुंबई इंडियंस, नीता अंबानी के लीडरशिप में, आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। यह टीम पांच बार चैंपियन रह चुकी है और इसकी ब्रांड वैल्यू 9,962 करोड़ रुपये है, जो इसे आईपीएल की सबसे मूल्यवान टीम भी बनाती है। नीता अंबानी के अलावा, अन्य अमीर आईपीएल टीम मालिकों में प्रीति जिंटा और शाहरुख खान शामिल हैं। यह दर्शाता है कि आईपीएल न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट का एक पसंदीदा खेल है।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की मालकिन जूही चावला
KKR की स्थापना 2008 में हुई थी। टीम का घरेलू मैदान कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम है। 2023 सीजन में, KKR प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में गुजरात टाइटन्स से हार गई थी। शाहरुख खान की कंपनी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-मालिक है। उनके साथ जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी टीम के सह-मालिक हैं।
यह टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है, जो दो बार चैंपियन रह चुकी है। 2023 में, इसकी ब्रांड वैल्यू 8,428 करोड़ रुपये थी, जो इसे आईपीएल की तीसरी सबसे मूल्यवान टीम बनाती है। शाहरुख खान की कुल संपत्ति 6,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। वह न केवल एक सफल अभिनेता और निर्माता हैं, बल्कि कई ब्रांडों का एंडोर्समेंट भी करते हैं। जूही चावला की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 44 करोड़ रुपये बताई गई है। KKR में उनके निवेश ने उन्हें और भी अधिक अमीर बना दिया है।
View this post on Instagram
सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन
सन टीवी नेटवर्क की मालिक कंपनी सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन हैं। काव्या, मीडिया टाइकून कलानिधि मारन की बेटी हैं, जो सन ग्रुप के संस्थापक हैं। साल 2018 में, काव्या को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का CEO नियुक्त किया गया था। इससे पहले, उनके पिता कलानिधि मारन SRH फ्रेंचाइजी के CEO थे और अब वे फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष हैं। काव्या, सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा सन टीवी नेटवर्क के कारोबार में भी काफी एक्टिव हैं।
जन भारत टाइम्स के मुताबिक, काव्या की निजी संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये है। सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 7,432 करोड़ रुपये है। काव्या ने चेन्नई से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है और कॉमर्स की डिग्री चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से ली है। इसके बाद, उन्होंने लंदन के बिजनेस स्कूल से MBA की पढ़ाई की।
इसे भी पढ़ें: गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर दुबई में घर तक, इन महंगी चीजों के मालिक हैं सलमान खान, जानें नेट वर्थ
View this post on Instagram
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा की ओनरशिप वाली आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के सह मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पाल भी हैं। पंजाब किंग्स आईपीएल की सबसे मूल्यवान टीमों में से एक है। प्रीति जिंटा की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 183 करोड़ रुपये है। वहीं, पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू 7,087 करोड़ रुपये है।
प्रीति जिंटा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री, निर्माता और उद्यमी हैं। हिंदी सिनेमा में 'डिम्पल गर्ल' के नाम से मशहूर, जिंटा ने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है और कई पुरस्कार भी जीते हैं।
इसे भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तापसी पन्नू, फिल्मों के अलावा करती हैं ये काम
आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा साल 2009 में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक बने थे। शिल्पा और राज ने टीम में 11.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। हालांकि, साल 2015 में एक घोटाले के बाद शिल्पा ने अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी। शिल्पा कई बार अपनी टीम को चीयर करते हुए नजर आई हैं।
View this post on Instagram
साल 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग के फ़ाइनल से पहले शिल्पा को मुंबई में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी पूर्व टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए चीयर किया था। राजस्थान रॉयल्स को सट्टेबाज़ी और मैच फ़िक्सिंग घोटाले में पकड़ा गया था, जिसके कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों