Rules If Fan Enters in Cricket Ground: क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर ऐसा होता है कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने या सुर्खियों में आने के लिए मैदान में घुसने की कोशिश करते हैं, जो कि नियमों के खिलाफ होता है। इससे न सिर्फ मैच में बाधा आती है, बल्कि फैन को कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।
क्रिकेट का जुनून पूरी दुनिया में देखा जाता है। फैंस अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के प्रति इतना लगाव रखते हैं कि कई बार वे जोश में होश खो बैठते हैं। मैच के दौरान कई बार फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस जाते हैं और अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने की कोशिश करने लगते हैं, जिसके कारण उनपर कड़ी कार्रवाई की जाती है। तो चलिए आगे जानते हैं कि क्रिकेट मैच के दौरान अचानक फैंस के ग्राउंड में घुसने पर क्या होता है।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा तुरंत हिरासत में लिया जाता है। मैदान में घुसने वाले फैन को स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड्स तुरंत पकड़ लेते हैं और स्टेडियम से बाहर निकाल देते हैं। लेकिन सिर्फ मैदान से बाहर निकालना ही एकमात्र सजा नहीं होती है।
अगर कोई व्यक्ति बार-बार इस हरकत को दोहराता है, तो उसे जीवनभर के लिए स्टेडियम में आने से बैन किया जा सकता है। कुछ मामलों में 5 से 10 साल तक स्टेडियम में एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
कई देशों में इस हरकत के लिए भारी आर्थिक दंड लगाया जाता है। उदाहरण के लिए, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में फैंस पर हजारों डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है।
कई देशों में इसे अपराध माना जाता है और स्थानीय कानूनों के तहत गिरफ्तारी भी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में मैदान में घुसने वाले को कुछ दिनों से लेकर 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये पांच फिल्में, दिलाएगी 1983 वाले वर्ल्ड कप की याद
ICC के नियमों के अनुसार, किसी भी दर्शक को मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है।BCCI भी इस तरह की हरकतों को सख्ती से रोकने के लिए स्टेडियम सिक्योरिटी को सख्त निर्देश देता है।भारत में अगर कोई फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसता है, तो उसके खिलाफ IPC की धारा 447 (आपराधिक अतिचार) के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- इंडियन क्रिकेट टीम की जीती हुई ICC ट्रॉफियां कहां रखी जाती हैं? जानिए आप कैसे कर सकते हैं इनका दीदार
अगर आप किसी क्रिकेटर के बहुत बड़े फैन हैं, तो मैदान में घुसने की जगह आप लीगल तरीके से ऑटोग्राफ या फोटो लेने की कोशिश करें। स्टेडियम के नियमों का पालन करें, वरना आपको जुर्माना, बैन या जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- दुनिया को कैसे मिला 'स्टेडियम' शब्द? जानें इसका रोचक इतिहास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।