कार में नो स्‍मोकिंग से लेकर बीच सड़क पर गाड़ी ड्राइव करने तक, ये हैं दुनिया के अनोखे ट्रैफिक रूल्स

कुछ लोग ट्रैफिक नियमों के हिसाब से चलते हैं, तो वहीं कुछ लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते और फिर उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। दुनिया के कुछ देशों में ट्रैफिक के नियम काफी अलग हैं। 

list of weird traffic rules from around the world

अलग-अलग देशों में नियम और कानून अलग-अलग तरह के होते हैं। ट्रैफिक नियम भी हर देश में अलग-अलग होते हैं। चलिए आपको बताते हैं ट्रैफिक से जुड़े हुए ऐसे अनोखे और अतरंगी नियम जो कुछ देशों में फॉलो करना बहुत जरूरी है।

1)साइप्रस में है यह अनोखा ट्रैफिक रूल

strange traffic rules from around the world

साइप्रस में गाड़ी चलाते समय कुछ भी पीना ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करना माना जाता है। यहां तक कि पानी भी आप गाड़ी के अंदर नहीं पी सकते हैं। इसके अलावा कार में नो स्मोकिंग,गाड़ी चलाते समय नाश्ता करना या कुछ भी खाना पीना बिलकुल मना है। साइप्रस में ड्राइवरों को इन बातों का ध्यान रखकर ही गाड़ी चलानी होती है क्योंकि गाड़ी चलाते समय इन चीजों की मनाही है। गाड़ी चलाते समय अगर आप ब्रेक लेते हैं तो ही आपको पानी पीने और कुछ खाने-पीने की अनुमति होती हा।

2)मास्को में है यह अनोखा ट्रैफिक रूल

मास्को में कार गंदी रखने पर भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। मास्को में अगर आप गंदी गाड़ी लेकर सड़क पर निकल गए तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है। गाड़ी गंदी रखने पर यहां 50 डॉलर यानी 3500 रुपये का जुर्माना आपको भरना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

3)जापान में है यह अनोखा ट्रैफिक रूल

जापान में अगर आपकी गाड़ी के पास से कोई व्यक्ति पैदल चल रहा है और आपकी गाड़ी से बारिश का पानी या कीचड़ उसपर पड़ता है तो ऐसे करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।(दुनिया की सबसे लग्जरी कारें)

जापान में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर पैदल चलने वालों पर बारिश के पानी के छींटे उड़ाना गैरकानूनी है। अगर आप जापान में है तो सड़क के किनारे पानी जमा होने पर आपको कार बहुत ही सावधानी से चलानी होगी।

4)डेनमार्क में है यह अनोखा ट्रैफिक रूल

डेनमार्क में गाड़ी चलाने से पहले आपको अपनी गाड़ी के नीचे यह चेक करना जरूरी है कि कोई जानवर तो नहीं बैठा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और आपके कारण किसी जानवर को चोट लग जाती है तो आपको डेनमार्क में भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?

5)स्पेन में यह अनोखा ट्रैफिक रूल

स्पेन में स्लीपर पहनकर गाड़ी चलाना गैरकानूनी है। यहां तक की आप नंगे पांव या ओपन शूज पहनकर भी गाड़ी नहीं चला सकती हैं। ऐसा करने पर आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ सकती है और आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है।

तो ये थे वो सभी अनोखे ट्रैफिक रूल्स जो आपको जरूर पता होने चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP