भविष्य से जुड़ी बातें तो हर कोई जानना चाहता है। हर किसी को अपनी आर्थिक स्थिति, सेहत और रिलेशनशिप के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है। खासतौर पर भविष्य में क्या घटने वाला है, इसका अनुमान हर कोई लगाना चाहता है। राशिफल से हमें अपने भविष्य की एक झलक देखने को मिलती है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आने वाले सप्ताह में क्या होने वाला है, तो एक बार उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा द्वारा बताए गए इस भविष्यफल को जरूर पढ़ लें।
मेष
राशि में द्वितीय चंद्र होने से सुख की प्राप्ति होगी। जो जातक अपने घर से बाहर रहते हैं, उन्हें घर जाने का मौका प्राप्त होगा।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- मंगलवार एवं बुधवार का दिन अच्छा रहेगा और संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ मिलेगा। गुरुवार एवं शुक्रवार को व्यय अधिक होगा और किसी से विवाद भी हो सकता है।
प्रोफेशन- व्यापारियों के लिए अच्छा समय रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को भी अपने कार्य में सफलता मिलेगी।
शिक्षा- पढ़ाई के अलावा बाकी सारे कार्यों में मन लगेगा।
स्वास्थ्य- आंख में सूजन की समस्या हो सकती है।
प्रेम- प्रेमियों का साथी से तनाव बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों को भी साथी से सहयोग नहीं मिल पाएगा।
क्या करें- देवी लक्ष्मी के लिए घी का दीपक जलाएं।
वृषभ
इस सप्ताह राशि में राहु-चंद्र का गोचर रहेगा, इससे आय अच्छी बनी रहेगी एवं जो लोग पिछड़ गए थे, उन्हें आगे आने का मौका प्राप्त होगा।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- शनिवार का दिन निराशाजनक रहेगा और अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाएगी। आस-पास के लोगों से विवाद भी हो सकता है।
प्रोफेशन- व्यापार में काम को बढ़ाने का अवसर मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को भी अपने काम में सुधार करने का मौका मिलेगा।
शिक्षा- विद्यार्थियों का कक्षा में प्रदर्शन अच्छा रहेगा एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा।
स्वास्थ्य- पैर में चोट या मोच आ सकती है।
प्रेम- किसी को दिया प्रेम प्रस्ताव स्वीकार हो सकता है। कुंवारों को वैवाहिक प्रस्ताव भी प्राप्त होंगे।
क्या करें- निर्धन व्यक्ति को फलों का दान करें।
इसे जरूर पढ़ें: टैरो कार्ड एक्सपर्ट से जानें आपकी राशि के लिए कौन सा प्रोफेशन है सबसे अच्छा
मिथुन
यह सप्ताह काफी कठिनाइयों से भरा हुआ होगा। मगर इस सप्ताह की गई यात्रा सुखद रहेगी एवं नए संपर्कों से आपको लाभ प्राप्त होगा।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- सप्ताह भर परिश्रम करना पड़ेगा, तब ही अच्छा फल प्राप्त होगा।
प्रोफेशन- व्यापार में कुछ कठिनाई हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को न चाहते हुए भी अधिकारियों की बात को मानना पड़ेगा।
शिक्षा- अध्ययन में मन लगेगा एवं कार्य समय पर कर पाएंगे।
स्वास्थ्य- गले में खराश की समस्या हो सकती है।
प्रेम- प्रेमियों की साथी से कलह हो सकती है एवं शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
क्या करें- निर्धन को अन्न का दान करें।
कर्क
आधा सप्ताह अच्छा बीतेगा और आधा खराब। इस सप्ताह शुरुआत के दिन बेहतर रहेंगे, वहीं सप्ताह के मध्य से कठिनाइयां आ सकती हैं। धन की कमी महसूस करने के साथ ही आपका किसी से विवाद भी हो सकता है। सप्ताह के अंत में योजनाएं सफल होंगी।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- बुधवार एवं गुरुवार का दिन अच्छा नहीं होगा। शुक्रवार एवं शनिवार के दिन भी सावधानी बरतें।
प्रोफेशन- तेल, कमीशन, लोहे का कार्य करने वालों को लाभ प्राप्त होगा। निवेश में सावधानी बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है।
शिक्षा- गणित के विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द एवं तनाव रहेगा।
प्रेम- प्रेमियों का साथी के साथ मन नहीं लगेगा। शादीशुदा जातकों का वैवाहिक जीवन तनाव भरा होगा।
क्या करें- गणेश जी को दूर्वा अर्पण करें।
इसे जरूर पढ़ें: टैरो कार्ड एक्सपर्ट से जानें कौन सी राशि के लोग होते हैं ज्यादा इमोशनल
सिंह
इस सप्ताह किसी से भी मदद की उम्मीद न करें। आपको अपने काम खुद ही करने होंगे। हालांकि, आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आपके खर्चे भी अधिक होंगे, इसलिए थोड़ा संभल कर रहें।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- सोमवार और मंगलवार को ही जरूरी काम निपटा लें। बुधवार एवं गुरुवार सबसे अच्छे दिन रहेंगे। शुक्रवार और शनिवार दोनों ही दिन अच्छी नहीं होंगे।
प्रोफेशन- व्यापार में तेजी रहेगी एवं नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है।
शिक्षा- विद्यार्थियों का अध्ययन की ओर ध्यान रहेगा।
स्वास्थ्य-शरीर में सूजन होने की समस्या हो सकती है।
प्रेम- प्रेमियों को साथी से सहयोग प्राप्त होगा। शादीशुदा जातकों के वैवाहिक जीवन में मजबूती आएगी।
क्या करें- श्री राम दरबार का दर्शन करें।
कन्या
सप्ताह का आरंभ अच्छा होगा एवं भाग्य का साथ मिलेगा। मंगलवार तक दिन अच्छे रहेंगे एवं आप इच्छानुसार कार्य कर पाएंगे। आपके विरोधी पस्त रहेंगे एवं आय अच्छी बनी रहेगी।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- बुधवार एवं गुरुवार आर्थिक स्थितियां तेजी से सुधरेंगी। शुक्रवार एवं शनिवार को किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है।
प्रोफेशन- व्यापार में सहयोग मिलेगा एवं नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के मौके प्राप्त होंगे।
शिक्षा- योजनाएं सफल होंगी एवं पढ़ाई में सहयोग प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- नाक में समस्या हो सकती है।
प्रेम- जीवनसाथी से विचारधारा नहीं मिलेगी। कुंवारों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे।
क्या करें- दुर्गा जी को घी का दीपक अर्पित करें।
तुला
राशि में अष्टम चंद्र आय में रुकावट पैदा कर सकता है, इससे परेशानी में वृद्धि हो सकती है। इस सप्ताह आपका अनावश्यक विवाद हो सकता है। इतना ही नहीं, खर्च भी ज्यादा होगा।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- मंगलवार एवं बुधवार का दिन राहत भरा होगा, दोनों ही दिन आपके सभी कार्य समय पर पूरे होंगे। शनिवार का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा, इस दिन धन की प्राप्ति का योग है।
प्रोफेशन- व्यापार में योजनाएं सफल होंगी एवं नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।
शिक्षा- परिणाम पक्ष में आएंगे एवं प्रोजेक्ट सफल होंगे।
स्वास्थ्य- सर्दी एवं जुकाम की समस्या हो सकती है।
प्रेम- साथी से विवाद समाप्त होगा एवं नए मित्र प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन संतोषमय रहेगा।
क्या करें- निर्धन को पुराने वस्त्र का दान करें।
वृश्चिक
राशि पर चंद्र एवं राहु की दृष्टि रहेगी, जिससे आय बेहतर बनी रहेगी और सभी कार्य समय पर होंगे। इस सप्ताह आपको परिवार का सहयोग भी प्राप्त होगा।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- मंगलवार एवं बुधवार का दिन समस्याओं से भरा होगा। हो सके तो विवादों से दूर रहें। गुरुवार का दिन अनुकूल रहेगा।
प्रोफेशन- व्यापार में सतर्क रहें एवं लालच देने वाली योजनाओं से दूर रहें। नौकरीपेशा लोग अपने अधिकारियों से परेशान हो सकते हैं।
शिक्षा- पढ़ाई व्यवस्थित रहेगी एवं परिणाम भी अच्छे प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य- पीठ में जकड़न रहेगी।
प्रेम- विवाह प्रस्ताव विफल हो सकते हैं। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
क्या करें- शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं।
धनु
इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा, साथ ही राशि में चंद्र की दशा भी अनुकूल बनी रहेगी, जिससे धन कमाने के अनेक अवसर मिलेंगे। विवादित मामलों में सफलता मिलेगी एवं मित्र से लाभ प्राप्त होगा।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- बुधवार को विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं, मगर आप सभी को परास्त करने में सफल होंगे। गुरुवार एवं शुक्रवार को प्रतिकूल समय रह सकता है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहें।
प्रोफेशन- व्यापार में सफलता प्राप्त होगी एवं नौकरीपेशा जातकों के अधिकारी उनसे प्रसन्न रहेंगे।
शिक्षा- पढ़ाई में आगे रहेंगे एवं संसाधन आसानी से उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य- आलस्य एवं दांतों में समस्याएं रह सकती है।
प्रेम- प्रेम में साथी से कलह समाप्त होगी एवं कुंवारों को विवाह प्रस्ताव मिलेंगे। शादीशुदा जातकों के वैवाहिक संबंध अच्छे बने रहेंगे।
क्या करें- हनुमान जी को तेल का दीपक जलाएं।
मकर
राशि में च्रंद अनुकूल रहेगा, इससे कार्य की अधिकता रहेगी एवं आय भी बेहतर बनी रहेगी। इस सप्ताह आपको मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। शरीर में विभिन्न स्थानों पर तेज दर्द हो सकता है। विरोधी भी प्रबल रहेंगे।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- मंगलवार एवं बुधवार को किसी भी कार्य में शीघ्रता करने से नुकसान होगा। गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन सुखद रहेगा। शनिवार के दिन संभल कर रहें।
प्रोफेशन- व्यापारिक यात्रा का योग है। नौकरीपेशा लोगों को अपने लक्ष्य प्राप्त होंगे।
शिक्षा- अध्ययन में कठिनाई आएगी।
स्वास्थ्य- पूरे सप्ताह अपनी सेहत को लेकर आप तनाव में रहेंगे।
प्रेम- प्रेमियों की लंबे वक्त के बाद अपने साथी से मुलाकात होगी। शादीशुदा जातकों के वैवाहिक संबंधों में सुधार होगा।
क्या करें- श्री कृष्ण को श्वेत पुष्प अर्पण करें।
कुंभ
राशि में चतुर्थ चंद्र होने से आय इच्छानुसार नहीं रहेगी। इस सप्ताह प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगा एवं नए कार्यों की प्राप्ति होगी और अटके कार्य भी पूरे होंगे।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- सोमवार का दिन तनावपूर्ण रहेगा और कार्य में बाधा आ सकती है। मंगलवार के दिन समस्याएं समाप्त होंगी।
प्रोफेशन- व्यापार में गति बनी रहेगी एवं नौकरीपेशा जातकों को तरक्की प्राप्त होगी।
शिक्षा- विद्यार्थी शिक्षा में आगे रहेंगे एवं मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- पेट एवं सीने में जलन की समस्या हो सकती है।
प्रेम- प्रेमियों को साथी से अपेक्षित सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
क्या करें- हनुमान जी को लाल पुष्पों की माला अर्पण करें।
मीन
राशि में तृतीय चंद्र होने से पूरे सप्ताह आय अच्छी बनी रहेगी। इस सप्ताह समय अच्छा रहेगा एवं कार्य समय पर होंगे। भाईयों से सहयोग प्राप्त होगा।
कौन सा दिन रहेगा अच्छा- मंगलवार एवं बुधवार को सावधानी पूर्वक कार्य करें।
प्रोफेशन- व्यापार में नरमी रहेगी एवं नौकरी में अति सतर्क होकर कार्य करें। शनिवार को शत्रु पर विजय मिलेगी एवं सभी पक्षों से लाभ प्राप्त होगा।
शिक्षा- पढ़ाई में आगे रहेंगे एवं मेहनत का फल प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- बाएं कंधे में दर्द होगा।
प्रेम- प्रेम अनुरोध अस्विकार होगा। शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
क्या करें- शिवजी को धूप अर्पण करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों