आमतौर पर फिल्मों में हम ऐसा देखते हैं कि शादी के बाद पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के कमरे को फूलों से सजाया जाता है। इससे प्रभावित होकर कई लोग सुहागरात का कमरा इसी तरह सजाते हैं। लेकिन सुहागरात का कमरा सजाने के लिए सिर्फ फूलों की ही आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि इसके साथ अन्य चीजों को भी अपनी लिस्ट में शामिल करना होता है। इस तरह आप दूल्हा -दुल्हन के कमरे की सजावट खास तरीके से कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग की जरूरत होती है, ताकी आप सुहागरात के कमरे को रोमांटिक टच दे सकें। हम यहां कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिसकी मदद से आप इस रात को दूल्हा-दुल्हन के लिए यादगार बना सकती हैं।
बेड को फूलों से सजा दें, इस दौरान दिल का शेप या फिर तौलिये की मदद से हंसों का जोड़ा बना सकती हैं। वहीं बेड को सजाने के लिए ताजे फूलों का इस्तेमाल करें, ताकी इसकी खुशबू आती रहे। इसके अलावा बेड के साइड पर अलग-अलग सुंगधित फूलों का इस्तेमाल करें। शादी में कई काम होते हैं जिसकी वजह से दूल्हा-दुल्हन दोनों ही थक जाते हैं, ऐसे में आसपास फूलों की खुशबू होने से उन्हें अच्छी नींद आएगी।
बेड के अलावा बेडरूम का लुक बदलने के लिए आप बुके का उपयोग करें। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पूरे कमरे में सिर्फ बुके ही रख दें। बेड के पास मौजूद साइड टेबल, कुर्सी या फिर सोफे पर बुके रख सकती हैं। बुके के साथ आप दूल्हा-दुल्हन के लिए मैसेज नोट भी लिख सकती हैं। कलरफुल बुके के साथ कमरा बहुत खूबसूरत दिखेगा। रोमांटिक थीम के अनुसार यह परफेफ्ट भी रहेगा।
शादी के बाद पहली रात किसी भी कपल के लिए रोमांटिक पल होता है, इसलिए कमरे को उसी के अनुसार सजाना चाहिए। रोमांटिक टच देने के लिए आप कमरे में कैंडल का इस्तेमाल कर सकती हैं। मार्केट में अलग-अलग शेप के कैंडल उपलब्ध है, ऐसे में कमरे के डेकोरेशन के हिसाब से इसका उपयोग कर सकती हैं। कैंडल की धीमी-धीमी रौशनी माहौल को रोमांटिक बनाती है। इसके अलावा सुंगधित कैंडल का भी प्रयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: परदे खरीदते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं होगी कोई गलती
बेडरूम में एक सुंदर सा ताजे फूलों का झूमर लगाएं। अगर आप चाहें तो झूमर के आसपास कई लाइट्स भी लगा सकती हैं, इससे रूम खूबसूरत दिखेगा। झूमर से कमरे की रौनक बढ़ जाएगी। वहीं अगर आपके पास फूलों का झूमर नहीं है तो आप आर्टिफिशियल झूमर भी लगा सकती हैं। कमरे के पैटर्न के हिसाब से झूमर लगाएंगी तो यह और भी आकर्षित दिखेगा।
इसे भी पढ़ें: बैचलर हैं तो इस दिवाली अपने घर को ऐसे सजाएं
सुहागरात को स्पेशल बनाने के लिए रूम में ड्रिंक या फिर खाने-पीने की चीजों को जरूर रखें। कपल की पसंद के अनुसार इन चीजों को रखें तो अधिक बेहतर रहेगा। हल्की कैंडल लाइट के बीच में ड्रिंक एन्जॉय करना कई कपल को पसंद होता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।