बेडरूम घर का एक बेहद अहम् कमरा होता है, क्योंकि यहां पर आकर आपके दिनभर की थकान दूर हो जाती है। कई बार अपने बेडरूम को और भी ज्यादा Cozy बनाने के लिए महिलाएं मार्केट से शोपीस लेकर आती हैं या फिर महंगे-महंगे डिजाइनर पीस यूज करती हैं। हालांकि बेडरूम को सजाने के ऐसे कई आईडियाज होते हैं, जिन पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता। ऐसा ही एक स्पेस है बेडरूम के ऊपर की जगह। इस जगह को आमतौर पर महिलाएं ब्लैंक ही छोड़ देती हैं। लेकिन अगर आप बेड के पीछे की दीवार को एक यूनिक तरीके से सजाती हैं, तो इससे आपके पूरे बेडरूम का लुक ही बदल जाता है। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने बेड के पीछे की दीवार को किस तरह सजाएं तो आज हम आपको बेड के ऊपर के स्पेस को सजाने के कुछ डिफरेंट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे-
इस जगह को सजाने का सबसे आसान तरीका है आर्टवर्क डिस्पले करना। यह एक सिंपलसिटी के साथ-साथ आपके बेडरूम को एक एलीगेंट लुक देता है। इसके अलावा अगर आपके कमरे में बहुत अधिक स्पेस नहीं है और आप अपने कमरे को डिफरेंट डिजाइनर पीस से भरना नहीं चाहतीं तो ऐसे में आर्टवर्क डिस्पले करके आप अपने बेड के पीछे की वॉल को यकीनन ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। आपके मार्केट में अलग-अलग साइज व स्टाइल में आर्टवर्क पीस मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने बेडरूम के लुक व जरूरत के अनुसार खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
अगर आप अपने बेड के ऊपर के स्पेस को स्मार्टली तरीके से यूज करना चाहती हैं, ताकि आपका बेडरूम भी देखने में खूबसूरत लगे और आप अपने सामान को भी बेहतर तरीके से आर्गेनाइज कर पाएं। तो ऐसे में आप उस जगह पर ओपन शेल्फ बनवाएं। यह छोटे बेडरूम के लिए एक बेहतरीन आईडिया है, क्योंकि इससे आपकी स्टोरेज संबंधी समस्या भी दूर होती है। (बेडरूम को सजाना है, अपनाएं ये 8 टिप्स) इस ओपन शेल्फ में आप अपनी किताबों से लेकर कुछ बॉक्स रख सकती हैं और उनमें अपना कुछ अतिरिक्त सामान रख सकती हैं।
वैसे तो नाइटस्टैंड को बेड की साइड टेबल पर रखा जाता है। लेकिन अगर आप अपने बेड के ऊपर के स्पेस पर ओपन शेल्फ बना रही हैं तो ऐसे में आप वहां पर भी छोटा नाइटस्टैंड रख सकती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी लगता है। साथ ही यह एक स्पेस सेविंग साल्यूशन है।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
अगर आप अपने बेडरूम के ऊपर के स्पेस को एक बेहद ही अनएक्सपेटेड तरीके से सजाना चाहती हैं तो ऐसे में मिरर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आप विटेंज फ्रेम मिरर को बेड के पीछे लगाती हैं तो यह आपके बेड को बेहद क्लासी लुक देती हैं। ऐसे में अगर आप सिंपलिसिटी के साथ-साथ बेडरूम में एक रॉयल लुक चाहती हैं तो मिरर यकीनन आपके काफी काम आएगा। (मिरर से कुछ इस तरह घर को दें ब्यूटीफुल लुक)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@mykarmastream.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।