दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में घर की साफ-सफाई और डेकोरेशन की भी शुरुआत हो जाती है, लेकिन एक बैचलर के लिए ये सब करना मुश्किल भरा काम लगता है। अक्सर बैचलर का रूम और घर साफ-सफाई के मामले में कमज़ोर ही निकलता है। पढ़ाई या नौकरी की वजह से वक्त नहीं मिल पाने की वजह से अक्सर घर को अच्छे से नहीं सजा पाते हैं। त्योहारों के मौसम में भी बैचलर का यहीं हाल रहता है। खैर, अगर आप भी बैचलर हैं और इस दिवाली अपने रूम और घर को सजाना चाहते हैं, तो आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद में आप अपने रूम को बेहतरीन और आकर्षक रूप में सजा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं-
सबसे पहले समान को अरेंज करें
बैचलर लाइफ! मतलब रूम का कोई भी समान लगभग एक जगह पर नहीं होना। अगर आपके भी रूम में कुछ ऐसा ही नज़ारा है तो सबसे पहले सभी सामानों को अच्छे से अरेंज कर लीजिए। जो समान जहां रहना चहिए उसे वहां रख दीजिये। समान को रखने के बाद थोड़ा बहुत रूम की सफाई भी कर लीजिए, ताकि रूम व्यवस्थित और सुंदर दिखे।
इसे भी पढ़ें:DIY: दिवाली पर बेडशीट से घर सजाने के 3 बेहतरीन आइडिया
लाइट का रखें ध्यान
घर को दिवाली के रंग में तब्दील करने के लिए सफाई के बाद सबसे ज़रूरी है लाइट का होना। आजकल बाज़ार में कई तरह के रंग-बिरंगे लाइट आसानी से मिल जाते हैं। आप इनको रूम में या फिर दरवाजे पर भी लगा सकते हैं। आप चाहें तो रंग-बिरंगे मोमबत्ती और दीपक से भी रूम को सजा सकते हैं। वैसे बिना लाइट और दिए के बिना दिवाली त्योहार फीका ही लगेगा।
म्यूज़िक सिस्टम
बैचलर! मतलब, थोड़ा बहुत म्यूजिक का भी होना। वैसे त्योहारों में म्यूज़िक सिस्टम बहुत काम आता है। अगर रूम पर इस दिवाली दोस्तों का जमावड़ा लगने वाला है तो म्यूजिक का होना बहुत ज़रूरी है। अगर आप अकेले ही दिवाली माना रहे हैं तो आपके बोरियत समय को अच्छे मूड में तब्दील करने के लिए म्यूजिक का होना बेहद ज़रूरी है।
सजावट के लिए वस्तुएं
रूम को सजाने के लिए लाइट के अलावा भी आप बहुत कुछ मार्केट से खरीद सकते है। आजकल बाज़ार में दिवाली में होम डेकोर के लिए ऐसे बहुत से आइटम मिलते हैं जिससे आप रूम को सजा सकते हैं। वॉल हैंगिंग लाइट, टेबल लाइट और खूबसूरत पेंटिंग जैसे कई विकल्प है रूम को सजाने के लिए।
इसे भी पढ़ें:दीवाली पर इन चीजों से सजाएं अपने घर को, खूबसूरत ही नहीं दिखेगा सबसे अलग
रंगोली बनाएं
बैचलर के लिए दिवाली में रंगोली बनाना थोड़ा बहुत मुश्किल लगता है लेकिन, इसका भी एक रास्ता है। आजकल बाज़ार में रंगोली बनाने के लिए पेपर के कई कार्ड बोर्ड आते हैं, बस आपको कार्ड बोर्ड जमीन पर रखना है और कार्ड बोर्ड के खाचें में रंग डालना है, आपका रंगोली बन के तैयार है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@media.designcafe.com,1.bp.blogspot.com,i.ytimg.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों