Kamzor Rahu Se Banne Wale Bure Yog: राहु को पाप ग्रह माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु की दिशा और दशा जब कुंडली में खराब होती है तब इसके दुष्प्रभाव से पांच भयंकर योगों का निर्माण होता है।
इन योगों के बनने से व्यक्ति के जीवन में दुर्घटनाएं होनी शुरू हो जाती हैं और बुरा समय दस्तक देता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन पांच खतरनाक योगों के बारे में जो लाते हैं बुरा समय जीवन में।
काल सर्प दोष (Kaal Sarp Dosh)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में राहु की स्थिति बहुत खराब होती है तब काल सर्प दोष का निर्माण होता है।
- काल सर्प दोष कुंडली में राहु और केतु के एक साथ आने से उत्पन्न होता है। इस दोष के कारण जीवन में संघर्ष आता है।
मंगल दोष (Mangal Dosh)
- कुंडली में जब राहु और और मंगल एक साथ हों लेकिन राहु उच्च और मंगल नीच स्थान पर हो तो मंगल दोष लगता है।
- मंगल दोष (मंगल दोष के उपाय) रिश्तों और विवाह के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है। इस दोष से विवाह संबंधों में बहुत दिक्कतें आती हैं।

केंद्राधिपति दोष (Kendradhipati Dosh)
- यह दोष मुख्य रूप से बृहस्पति और बुध ग्रह के टकराव से होता है। इस दोष का सबसे ज्यादा असर व्यक्ति के करियर पर पड़ता है।
- जब राहु इन दोनों ग्रह के साथ मिल जाए तब यह और भी भयंकर हो जाता है। इस दोष से करियर और तरक्की रुक जाती है।

पितृ दोष (Pitr Dosh)
- इस दोष का निर्माण पितरों के नाराज होने पर होता है। साथ ही, राहु-केतु (राहु-केतु के उपाय) के साथ सूर्य की युति से भी पितृ दोष उत्पन्न होता है।
- इस दोष के कुंडली में निर्माण से पितरों का क्रोध परिवार को झलना पड़ता है और घर में नकारात्मकता जन्म लेने लगती है।
गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Dosh)
- कुंडली में राहु और बृहस्पति जब एक साथ होते हैं तब गुरु चांडाल दोष का निर्माण होता है। इस दोष को बहुत अशुभ माना जाता है।
- इस दोष के कुंडली में बनने से नौकरी, तरक्की, सफलता, व्यापार, धन और स्वास्थ्य आदि पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
तो ये थे वो योग योग कुंडली में राहु के कमजोर होने पर बनाते हैं और बुरा समय व्यक्ति के जीवन में लेकर आते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों