Planet Remedies: कुंडली में राहु और शुक्र के साथ होने से मिलते हैं ये लाभ

कुंडली में ग्रहों के कारण बनने वाले योग व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालते हैं। इसी प्रकार जब कुंडली में राहु और शुक्र मिलते हैं तब कुछ विशेष संकेत नजर आने लगते हैं जो व्यक्ति के लिए लाभ लेकर आते हैं।  

sin and venus planet in horoscope

Rahu Aur Shukr Grah Ki Yuti Ke Labh: ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वहीं, इनकी दिशा और दशा हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं को निर्धारित करती हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्सका कहना है कि जहां एक ओर अकेला ग्रह भी शुभ और अशुभ परिणाम दिखाता है तो वहीं, दो गरहीं की युति से भी कई अच्छे और बुरे योग बनते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको शुक्र और राहु के एक साथ कुंडली में होने के पीछे के शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताएंगे।

राहु और शुक्र की युति का प्रभाव (Rahu And Venus Conjunction Effects)

rahu aur shukr grah ke labh

  • कुंडली में राहु और शुक्र का एक साथ होना ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है।
  • दोनों के प्रभाव से व्यक्ति को कई तीव्र प्रभाव जीवन में देखने को मिलने लगते हैं।
  • शुक्र के राहु के साथ आने से राहु का बुरा असर कम हो जाता है।
  • शुक्र यानी दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य और राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) उनका शिष्य है।
  • इसलिए राहु का प्रभाव शुर्क के कारण धीमा नजर आता है।
  • कुंडली में शुक्र और राहु मिलकर आन्दित हो जाते हैं।
  • इससे शुभ परिणाम के योग और भी ज्यादा प्रबल नजर आते हैं।

राहु और शुक्र की युति के लाभ (Rahu And Venus Conjunction Benefits)

  • शुक्र और राहु का स्वभाव एक जैसा है इसलिए दोनों की युति फायदा कराती है।
  • शुक्र और राहु के साथ में आने से धन लाभ होता है और आर्थिक स्थिति सुधरती है।
  • दोनों ग्रहों की युति से व्यक्ति को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
  • दोनों ग्रहों का साथ में होना नौकरी और व्यापार के लिए उत्तम माना जाता है।
  • दोनों एक कुंडली में साथ में होने से कष्ट कम होते हैं और सफलता मिलने लगती है।

राहु और शुक्र की युति की सावधानियां (Rahu And Venus Conjunction Precautions)

rahu aur shukr grah

  • शुक्र और राहु के एक साथ आने से वैवाहिक जीवन (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) थोड़ा उथल-पुथल हो जाता है।
  • दोनों ग्रहों की युति से पति-पत्नी के बीच तनाव पैदा होने की आशंका बढ़ सकती है।

तो ये हैं वो लाभ जो शुक्र और राहु ग्रह के एक साथ कुंडली में होने से मिलते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP