herzindagi
astrology of rahu

Rahu Ke Upay: तनाव पैदा करता है राहु, जानें इसे मजबूत करने के सरल ज्योतिष उपाय

राहु अगर खराब स्थिति में हो तो जातक को तबाह कर देता है और तानव पैदा करता है। आइये जानते हैं राहु को मजबूत करने के उपाय। 
Editorial
Updated:- 2023-02-09, 15:24 IST

Rahu Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु एक पाप ग्रह माना जाता है। अगर राहु खराब स्थिति में हो तो जीवन बर्बाद कर देता है। राहु के खराब होने पर वैवाहिक जीवन का सुख तहस-नहस हो जाता है, नौकरी में अनेकों बाधाएं आती हैं, व्यापार ठप पड़ जाता है और स्वास्थ्य हानि भी भयंकर रूप से होती है।

ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें कुछ बहुत ही सरल उपाय बताये जिनकी मदद से न सिर्फ राहु के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है बल्कि राहु को मजबूत बनाकर उससे मिलने वाले शुभ परिणामों को भी पाया जा सकता है।

rahu in astrology

  • राहु को मजबूत करने के लिए घर में रखे स्टील के बर्तनों पर धूल न जमने दें। उन्हें साफ-सुथरे स्थान पर स्वच्छता के साथ रखें।

इसे जरूर पढ़ें:कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन जरूर आजमाएं ये उपाय

  • राहु को मजबूत करने के लिए घर के वायु कोण यानी कि उत्तर-पश्चिम दिशा में एक लाल झंडा लगाएं।
  • राहु को मजबूत करने के लिए हर अमावस्या के दिन पीपल के नीचे शाम ढलते समय या रात के 12 बजे दीपक जलाएं।
  • राहु को मजबूत करने के लिए 41 दिन तक 1 रुपए का सिक्का लाल कपड़े में लपेट कर किसी गरीब को दें।
  • राहु को मजबूत करने के लिए घर में राहु यंत्र की स्थापना करें और रोजाना राहु मंत्रों का जाप करें।

rahu in astro

  • राहु को मजबूत करने के लिए लाल कपड़े में लपेटकर गले या बाजू पर गोमेद धारण करें।
  • राहु को मजबूत करने के लिए राहु के वैदिक मंत्रों का जाप या फिर अपने इष्ट देव के नाम हवन करें।
  • राहु को मजबूत करने के लिए राहू स्तोत्र या राहु कवच का पाठ अवश्य करें।
  • राहु को मजबूत करने के लिए काले कुत्ते (सौभाग्य के लिए काले कुत्ते को खिलाएं ये 5 चीजें) को रोजाना रोटी खिलाएं।

इसे जरूर पढ़ें:कुंडली में बृहस्पति को मजबूत बनाने के टिप्‍स, पंडित जी से जानें

  • राहु को मजबूत करने के लिए काले कपड़े में काले तिल रख कर किसी सुनसान जगह पर जलाएं।

lord rahu

  • राहु को मजबूत करने के लिए संभव हो तो राहु मंदिर जाकर अनुष्ठान करें और राहु के नाम का 108 बार जाप करें।

तो ये थे कुछ उपाय जिन्हें आजमाने से राहु को मजबूत बनाया जा सकता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Pinterest, Wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।