बाल धोने के अलावा घर के इन कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है शैंपू

शैंपू के उपयोग से न केवल बाल अच्छे हो जाते है, बल्कि आप अपनी डिजाइनर साड़ी को धोने के लिए भी शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-10, 18:50 IST
tips to use shampoo in home

हम सभी बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। अगर हम आपसे कहें कि शैंपू केवल हेडवॉश के लिए ही नहीं बल्कि किचन से लेकर शरीर तक की सफाई के लिए उपयोग में लाया जा सकता है? शायद आप यकीन न करें। किसी भी चीज का इस्तेमाल सीमित नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए शैंपू से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप घर के काम आसानी से कर सकती हैं।

ग्रीसी टाइल्स को कैसे करें साफ

घर में किचन वह जगह है, जो सबसे ज्यादा गंदी होती है। खासतौर पर किचन टाइल्स। टाइल्स पर तेल के छींटे लगने के कारण यह चिपचिपी होने लगती है। टाइल्स को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती होंगी या किसी महंगे क्लीनर का। अगर हम आपसे कहें कि शैंपू की मदद से भी टाइल्स को साफ किया जा सकता है, तो शायद आप यकीन न करें। शैंपू और पानी को मिक्स करके घोल बना लें। अब कपड़े को पानी में भिगोएं और इससे टाइल्स को साफ कर लें।

शैंपू से कैसे धोएं सिल्क साड़ी?

how to clean saree with shampoo

सिल्क साड़ी देखने में बेहद सुंदर लगती है। इसलिए यह साड़ी डिजाइन आपको आसानी से महिलाओं के वॉर्डरोब में मिल जाएगा। साड़ी सालों-साल नई जैसी दिखे, इसके लिए इसके लिए साड़ी को सही तरीके से धोना जरूरी है। सिल्क की साड़ी को वॉश करने के लिए डिटर्जेंट की जरूरत नही है। डिटर्जेंट में हार्श केमिकल होता है, जो साड़ी को खराब कर सकता है। ऐसे में आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। साड़ी को धोने के लिए

ठंडे पानी में शैंपू मिलाएं। अब इसमें साड़ी को कुछ मिनट के लिए भिगने दें। कुछ देर बाद साड़ी को दोबारा ठंडे पानी से धो लें। आखिर में सूखा लें। शैंपू साड़ी के डिजाइन और कलर, दोनों को खराब नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

शैंपू से कैसे साफ करें लेदर के जूते?

how to clean shoes with shampoo

लेदर जूते कभी-भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। हालांकि, यह काफी महंगे होते हैं। इसलिए इन्हें साफ करने से लेकर रख-रखाव तक में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। अगर आपके लेदर के जूते गंदे हो गए हैं, तो शैंपू की मदद से इन्हें साफ कर लें।

एक साफ गीला कपड़ा लें। अब इसमें थोड़ा सा शैंपू मिला लें। अब इस कपड़े से जूतों को साफ कर लें। शैंपू से जूतों की चमक बढ़ जाएगी। (जूतों को कैसे साफ करें)

इसे भी पढ़ें:सिर्फ बाल धोने के ही नहीं इन चीजों में भी काम आता है शैम्पू

शैंपू की मदद से कैसे हटाएं दाग

how to clean stain with shampoo

कपड़ों से लेकर सोफा तक पर किसी न किसी चीज का दाग जरूर लग जाता है। दाग के कारण कपड़े पहनने का मन भी नहीं करता है। कपड़े पर लगे हल्दी से लेकर तेल तक के दाग को हटाने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में शैंपू और थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर डालें। पुराने पड़े ब्रश से कुछ देर रब करें। आखिर में कपड़े को साफ पानी से धो लें। आप पाएंगी कि शैंपू के उपयोग से दाग हट चुका है।

शैंपू से कैसे करें नाखून साफ?

हमारे हाथ और नाखून आसानी से गंदे हो जाते हैं। नाखून में गंदगी जम जाती है। नाखून की गंदगी मुंह के अंदर जा सकती है, जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए इन्हें साफ करना जरूरी होता है। इसके लिए आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। पानी को थोड़ा सा गर्म कर लें। अब इसमें शैंपू मिलाएं। इस पानी में नाखूनों को भिगोकर रखें। (बेकिंग सोडा से जुड़े हैक्स)

घर के इन कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है शैंपू

  • चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है। मेकअप लगाने के लिए ब्रश का उपयोग होता है। ब्रश आसानी से गंदे हो जाते हैं। ऐसे में अगर इन्हें साफ न किया जाए, तो इनमें मौजूद बैक्टीरिया त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए आप शैंपू का उपयोग कर सकती हैं। बस गुनगुने पानी में थोड़ा सा शैंपू डालें। अब इसमें ब्रश को कुछ देर के लिए भिगो दें। ब्रश को साफ पानी से धो लें।
  • घर में मौजूद शीशा आसानी से गंदा हो जाता है। शीशा को चमकाने के लिए शैंपू फायदेमंद है। शीशा को साफ करने के लिए पेपर टॉवल पर शैंपू डालें। अब इससे शीशे को रगड़ लें। एक साफ तौलिया से मिरर पोंछ लें।
  • शैंपू के इस्तेमाल से मिरर में चमक आ जाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP