इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ

आज हम आपको इस लेख में अलग-अलग तरह के जूतों को साफ करने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। इस लेख को जरूर पढ़ें।

how to clean shoes in hindi

वो चीजें जिनका हम रोज इस्तेमाल करते हैं उनका जल्दी गन्दा होगा तो लाजमी है लेकिन उन्हें साफ करके नए जैसा चमकाने की जिम्मेदारी भी हमारी होती है। हमारी इन्हीं रोजमर्रा की चीजों में शामिल होते हैं हमारे जूते, जिन्हें हम रोज पहनते हैं।

काले जूतों का गन्दा होना, सफेद जूतों का फीका पड़ना, या फिर जूतों पर स्क्रेच या दाग लग जाना जैसी कई चीजें है। जूतों को साफ करने में मेहनत लगती है लेकिन आज हम आपको इस लेख में 4 तरह के जूतों को साफ करने का तरीका बताने वाले हैं। इन तरीकों को जरूर अपनाएं।

पीले पड़े सफेद शूज को ऐसे करें साफ

white shoes

अगर आपके सफेद जूतों का रंग फीका पड़ गया है तो टूथपेस्ट और डिटर्जेंट की मदद से उन्हें अच्छे से साफ किया जा सकता है। जूतों पर थोड़ा टूथपेस्ट और डिटर्जेंट रखें उसके बाद या तो कपड़े धोने वाले ब्रश से या फिर टूथब्रश से घिसकर साफ कर दें। यह आपके पीले पड़े जूतों को साफ करें। यह सबसे अच्छा तरीका है।

इसे भी पढ़ें-जूतों को संभाल कर रखने के लिए लें इन टिप्स की मदद, रहेंगे नए जैसे

लेदर के जूतों को साफ करने का तरीका

lather shoes

हमारे लेदर के जूतों में अगर मिट्टी लग जाए तो वह बहुत जल्दी दिखने लगती है। अक्सर हमारे लेदर के जूतों(लेदर आइटम्स को ऐसे करें पॉलिश) की चमक भी फीकी पड़ जाती है, लेकिन अगर आप जूतों को वापस नए जैसा चमकाना चाहती हैं तो इसके लिए फेस वाश और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। जूतों को साफ करने के लिए एक कपडे पर थोड़ा सा फेस वाश और टूथपेस्ट लगाएं और उससे जूते साफ करें। आप थोड़ा सा पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

ऐसे करें स्वेड जूतों को साफ

स्वेड एक ऐसा कपड़ा होता है जो जल्दी गंदा हो जाता है। ऐसे में अगर आपके पास इस कपड़े के जूते हैं तो यह बड़ी दिक्कत है। स्वेड जुते दिखने में तो अच्छे और फैशनेबल लगते हैं लेकिन जब यह गंदे पड़ते हैं तो इन्हें साफ करने में थोड़ी मेहनत लगती है।(स्वेड शूज ऐसे करें साफ)

इसलिए इन्हें साफ करने के लिए डिटर्जेंट और सफेद सिरके का इस्तेमाल करें। एक बाउल में दोनों चीजों को मिक्स कर दें और एक कपडे या स्पंज से इसे हल्के हाथ से साफ करें और फिर एयर ड्रायर से सुखा दें।

मेश शूज को ऐसे करें साफ

mesh shoes

मेश एक तरह का कपड़ा है जो नायलॉन और पॉलीस्टर यार्न से बना होता है जिसे जूतों के लिए इस्तेमाल किया जाता है(जूतों से फंगस साफ करने के टिप्स)। अगर आपके पास भी मेश शूज हैं तो उन्हें साफ करने के लिए डिटर्जेंट और लिक्विड वाशिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। शूज साफ करने के ये तरीके आपको जूतों को बढ़िया तरीके से साफ कर देंगे।

इसे भी पढ़ें-जूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, लगेंगे नए जैसे

आप अपने जूतों को कैसे साफ करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP