herzindagi
how to polish your leather items at home

लेदर के आइटम्स को परफेक्ट तरीके से पॉलिश करना है तो फॉलो करें स्टेप्स

अगर आप भी लेदर के आइटम्स को परफेक्ट तरीके से पॉलिश करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को ज़रूर फॉलो करें। 
Editorial
Updated:- 2022-07-29, 17:04 IST

लेदर के बैग, बेल्ट, शू आदि बेहद सुंदर और खूबसूरत होते हैं, लेकिन उनकी देखभाल करना भी बहुत ज़रूरी है। अगर सही तरीके से इन्हें पॉलिश नहीं किया जाता है तो ये कभी भी बेकार हो सकते हैं। ऐसे में चमड़े के आइटम्स को सही तरीके से पॉलिश करना बेहद ज़रूरी हो जाता है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि मानसून के मौसम में लेदर के बैग, बूट्स, सेंडिल आदि ख़राब हो या फिर सफ़ेद फगंस के दाग लगे तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पहना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके परफेक्ट तरीके से पॉलिश कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

बैग को पॉलिश करने का तरीका

how to polish your leather purse

महिलाएं अपने साथ लेदर बैग को कैरी करना बेहद पसंद करती हैं। खासकर कामकाजी महिलाएं हर रोज लेदर बैग को लेकर ही ऑफिस जाना पसंद करती हैं। लेकिन सही तरीके से ध्यान नहीं रखने पर ख़राब भी हो जाते हैं। ऐसे करें उसे पॉलिश-

  • सबसे पहले बैग को एक से दो बार अच्छे से साफ कर लें।
  • अब क्लीनिंग ब्रश में पॉलिश लिक्विड को लगाकर बैग को अच्छे से पॉलिश कर लें।
  • बैग पॉलिश करने के लगभग 10 मिनट बाद शाइनिंग लिक्विड को लगाकर क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
  • अब इसे लगभग 1 घंटे के लिए हवा के नीचे रख दें।

इसे भी पढ़ें:मानसून में लेदर के सोफे का ऐसे रखें ध्यान और बदबू और फंगस से बचाएं

बूट्स को पॉलिश करने का तरीका

how to polish your leather boots

बूट्स को पॉलिश करने में काफी परेशानी होती है। कई महिलाएं कई महीनों तक बूट्स को इसलिए पॉलिश नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें यह काम आसान नहीं लगता है। लेकिन इन टिप्स को फ़ॉलो करने के बाद आप आसानी से बूट्स को पॉलिश कर सकते हैं।(लेदर बैग से फफूंदी हटाने के टिप्स)

  • सबसे पहले आप बूट्स को एक से दो बार साफ करके धूप में रख दें।
  • कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश में पॉलिश लिक्विड को लगाकर बूट्स को अच्छे से पॉलिश कर लें।
  • पॉलिश करने के बाद लगभग 5 मिनट बाद शाइनिंग लिक्विड को लगाकर कुछ देर धूप में रख दें।
  • अगर आपके पास शाइनिंग लिक्विड नहीं है तो आप सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मानसून में उड़ने वाली चींटियों से परेशान हैं तो आजमाएं ये टिप्स

बेल्ट या सेंडल को पॉलिश करने का तरीका

how to polish your leather belt

चमड़े का बेल्ट तो लगभग हर कोई पहनना पसंद करता है। लेकिन कई बार पॉलिश नहीं करने पर बेल्ड ख़राब भी हो जाता है। इसी तरह महिलाएं भी चमड़े का सेंडल पहनना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में इन दोनों को परफेक्ट तरीके से पॉलिश करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।(पुराने लेदर शू को कैसे बनाए रखें नया)

  • सबसे पहले बेल्ट को एक बार अच्छे से पोंछ लीजिए।
  • अब बेल्ट के ऊपर पॉलिश क्रीम को डालकर शू ब्रश से अच्छे से पॉलिश कर लें।
  • इसी तरह शू ब्रश में पॉलिश क्रीम को लगाकर अच्छे से पॉलिश करके कुछ देर धूप में रख दें।
  • लगभग 10 मिनट बाद शाइनिंग लिक्विड को लगाकर कुछ देर धूप में रख दें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shopify.com,utkaltoday)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।