लेदर के बैग बेहद सुंदर और खूबसूरत होते हैं लेकिन उनकी देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि अगर आप लेदर के बैग को सही ढंग से स्टोर नहीं करती हैं, तो बैग पर फंगस या फिर दाग लग जाते हैं। दाग या फिर फफूंदी के कारण बैग का लुक खराब लगने लगता है और मजबूरन हमें बैग को फेंकना पड़ जाता है। हालांकि, कई महिलाएं बैग को साफ भी करती हैं लेकिन उन्हें लेदर के बैग को साफ करने की सटीक जानकारी मालूम नहीं होती है और इसकी वजह से बैग और खराब लगने लगता है।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो अब आप परेशान न हों। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी सहायता से आप बैग पर लगी फफूंदी को साफ कर सकती हैं और अपने बैग को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप बैग से फंगस को हटाने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमालकर रही हैं, तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि कई बार डिटर्जेंट की वजह से लेदर खराब हो जाती है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बैग पर से फंगस भी साफ हो जाए और आपका बैग नया जैसा भी दिखे, तो आप लेदर को साफ करने के लिए हमेशा माइल्ड डिटर्जेंट का ही उपयोग करें। बैग को साफ करते वक्त आप पानी में फिटकरी भी डाल सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिटकरी का इस्तेमाल करने से भी फंगस अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इस तरह रखें अपने लेदर बैग का ख्याल, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब
यह तो आप सभी को मालूम होगा कि बेकिंग सोडा खाना बनाने में कितना काम आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई में भी कर सकती हैं। क्योंकि इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग जैसे गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं।
अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह और ज्यादा अच्छे से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें और अपने बैग को साफ करें।
आप चाहें तो सिरके का इस्तेमालकर सकती हैं। या फिर हाफ कप व्हाइट विनेगर को पानी में मिक्स कर सकती हैं और कपड़े की सहायता से बैग को साफ कर सकती हैं। इसके अलावा, आप बैग को बैक्टीरिया या फिर फंगस से दूर रखने के लिए विनेगर का इस्तेमाल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके अलावा, जब भी आप बैग को धोएं या साफ करें, तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप बैग को अधिक न रगड़ें। ऐसा करने से आपका लेदर का बैग खराब भी हो सकता है। इसलिए आप ब्रश का इस्तेमाल करने की जगह किसी सॉफ्ट कपड़े का ही इस्तेमाल करें। (इन 8 ट्रिक्स की मदद से वॉर्डरोब को नमी और फंगस से कैसे बचाएं)
बैग को साफ करने के लिए आपको एक सूती कपड़े या माइक्रोफाइबर की आवश्यकता होगी।आप एक सूती कपड़ा भी ठीक रहेगा। आप कपड़े के साथ फंगस हटाने के लिए कीटाणुनाशक, कुछ डिटर्जेंट मेकअप रिमूवर या कुछ नींबू के रस का भी उपयोग कर सकती हैं।
जब आप बैग को अच्छी तरह से साफ कर लें, तो आप अपने बैग को धूप में सूखा सकती हैं। ताकि आपके बैग में नमी भी न रहे और फंगस की बदबू भी न आए। इसके अलावा, अगर आप अपने बैग को स्टोर कर रही हैं, तो आप बैग को वॉर्डरोब में तब तक ना रखें, जब तक बैग पर धूप न लग जाए।
अगर आप बैग को किसी ड्रायर या फिर लेदर क्लीनर से सुखा रही हैं, तो फिर भी एक बार उसे धूप जरूर दिखा लें। इससे फंगस लगने की समस्या फिर दोबारा पैदा नहीं होगी और बैग से नमी भी पूरी तरह से चली जाएगी। इससे फंगस ही नहीं बल्कि अन्य बैक्टीरिया से भी छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही बदबू भी दूर हो जाएगी।
अगर आप चाहती हैं कि आपके बैग पर फंगस दोबारा न लगे। आप इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप अपने लेदर के बैग को अलमारी या वार्डरोब में रखती हैं, तो आप बैग के साथ सिलिका जेल के पाउच को रख दें। इससे बैग पर फंगस नहीं लगेगी और आपका बैग बिल्कुल नया जैसा भी रहेगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-लेदर बैग पर लग गया है दाग तो इन तरीकों से करें उसे क्लीन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिलिका जेल बैग में मौजूद नमी को सोख लेता है, जिससे फंगस या फिर अन्य तरीके के बैक्टीरिया लेदर पर नहीं लग पाते हैं। इसके अलावा, आप नीम की लकड़ियां या फिर पत्तों को भी बैग के अंदर रख दें, इससे भी फंगस की समस्या दोबारा पैदा नहीं होगी।
इस तरह आप अपने बैग से फंगस साफ कर सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।