अगर सेलिब्रिटी कपल्स की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और उनकी वाइफ एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम इस लिस्ट में टॉप में आता है। वैसे यह आइडियल सेलिब्रिटी कपल्स की लिस्ट में ही नहीं बल्कि साल 2019 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलिब्रिटी कपल भी बन चुके हैं। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई रिपोर्ट्स कह रही हैं। तो चलिए हम रिपोर्ट्स के आधार पर आपको बताते हैं कि दोनों ने बीते वर्ष मिल कर कितनी कमाई की है।
भारतीय सेलिब्रिटीज में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने बीते वर्ष सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं। अगर दोनों की अलग-अलग इनकम पर बात की जाए तो विराट कोहली ने साल 2019 में 252.72 करोड़ रुपए कमाए हैं वहीं अनुष्का शर्मा ने 28.67 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह देखा जाए तो अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली की तुलना में काफी कम पैसे कमाए हैं। मगर, फोर्ब्स की सूची में अनुष्का शर्मा 21वें पायदान पर हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Forbes List: दिव्यांका त्रिपाठी से नेहा कक्कड़ तक, 2019 में इतनी थी इन टीवी सेलेब्स की कमाई
Image Credit:Anushka Sharma/Instagram
गौरतलब है कि बीते वर्ष अनुष्का शर्मा ने एक भी फिल्म में काम नहीं किया था। मगर, कई विज्ञापनों में वह नजर आई थीं। अनुष्का की कमाई का जरिया उनका ऑनलाइन फैशन ब्रांड ‘Nush’ भी है। इस तरह से देखा जाए तो फिल्मों के अलावा अनुष्का शर्मा के पास पैसे कमाने के कई जरिए हैं। अनुष्का शर्मा वैसे भी एक फिल्म में काम करने के लिए 12-15 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेती हैं। अनुष्का शर्मा का एक ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है।
इसे जरूर पढ़ें: अपने पति निक जोनस से ज्यादा कमाती हैं प्रियंका चोपड़ा, जाने कौन कितना है अमीर
Image Credit:Anushka Sharma/Instagram
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 350 करोड़ रुपए है और विराट कोहली की नेट वर्थ 900 करोड़ रुपए के आसपास है। दोनों की नेट वर्थ को जोड़ा जाए तो यह 1250 करोड़ रुपए के आस पास है। अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का इनकम सोर्स भी केवल क्रिकेट नहीं है, बल्कि वह विज्ञापनों और अपने One8 नाम के ब्रांड से काफी पैसा कमा रहे हैं। GQ रिपोर्ट के मुताबिक बीते वर्ष आपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते वक्त विराट कोहली ने फीस के तौर पर 17 करोड़ रुपए लिए थे।
वह आइपीएल के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली को बीसीसीआई से सलाना 7 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। वह दर्जनभर से भी ज्यादा ब्रांड्स को इंडोर्स करते हैं जिससे वह 100 करोड़ के आसपास कमा लेते हैं। विराट कोहली के 2 रेस्टोरेंट भी हैं। रियल स्टेट में भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पैसे इनवेस्ट कर रखे हैं। यह से भी उन्हें अच्छी कमाई हो जाती है।
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वर्ष 2017 में शादी की थी और वह मुंबई में 34 करोड़ रुपए के घर में रहते हैं। इतना ही नहीं गुरुग्राम में भी उनके पास 80 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इस तरह इन दोनों की नेट वर्थ और भी बढ़ जाती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों