herzindagi
videos showing dog and human relationship

इंसानों और डॉग्स का खास रिश्ता दिखाते हैं ये वायरल वीडियोज

इस आर्टिकल में हम आपके लिए&nbsp; लेकर आए हैं इंसानों और डॉग्स के कुछ शानदार वायरल वीडियोज।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-18, 15:19 IST

Dog and Human Bond: हम अक्सर लोगों और डॉग्स को एक साथ टहलते देखते हैं। ना सिर्फ टहलने बल्कि लोग उन्हें अपने बच्चों को तरह पालते हैं। बदले में डॉग्स भी उन्हें सामने से बहुत प्यार करते हैं जो दिखाता है कि इंसान और डॉग्स बहुत खूबसूरत रिश्ता साझा करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे वीडियो जो इंसानों और डॉग्स का बहुत खूबसूरत रिश्ता दिखाते हैं।

देखिए डॉग का बेबी शावर

View this post on Instagram

A post shared by Sujatha Bharathi (@suja_housemate)

परिवार में जन्म लेने के साथ ही हम लोग बेबी शावर करते हैं। पर कुछ लोगों के लिए डॉग्स की उनके बेबी की तरह होते हैं। इस वायरल वीडियो में महीना डॉग को जिस तरह तैयार कर रही है वो साफ दिखाता है कि डॉग बेबी से निस्वार्थ प्यार करते हैं।

इसे भी पढ़ेंःडॉग पालने जा रही हैं तो जरूर खरीदें ये 3 सामान

अपनों जैसा एहसास देते हैं डॉग्स

View this post on Instagram

A post shared by Luna The Mini Cockapoo (@lunatheminicockapoo)

डॉग्स और इंसानों के बीच का रिश्ता बहुत खास होता है। ऐसे में इंसानों के लिए उनके साथ गले लगना ठीक वैसा है जैसे वो किसी दोस्त या रिश्तेदार से गले लग रहे हैं। यही कारण है कि इस डॉग का अपने मालिक के लिए प्यार देख लोग इमोशनल हो गए थे।

बच्चों की तरह पालते हैं डॉग्स

View this post on Instagram

A post shared by Luna The Mini Cockapoo (@lunatheminicockapoo)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियोज में आपको लोग अपने डॉग को पालतू जानवर की तरह पालते नजर आ जाएंगे। इस वायरल वीडियो में महिला का अपने डॉग के लिए प्यार देख भी आप इस खास संबध को समझ सकते हैं।

मेंहदी में बनवाई डॉग की तस्वीर

View this post on Instagram

A post shared by Los Angeles Henna Artist (@nehaassar)

शादी के मेहदी बहुत खास होती है इसलिए इस मेहंदी पर दुल्हन अपना साजन की तस्वीर बनाते हैं। इस वायरल वीडियो में दुल्हन ने अपनी मेहंदी में डॉग की फोटो बनवाई हुई है जो काफी खूबसूरत लग रही है।

इसे भी पढ़ेंःघर में इन 6 जानवरों को पालना खोल सकता है आपकी सुनहरी किस्मत

तो ये थे कुछ वायरल वीडियोज जो डॉग्स और इंसानों का खूबसूरत रिश्ता दिखाते हैं। अगर आप इसके अलावा किसी और वायरल वीडियो की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।