डॉग पालने जा रही हैं तो जरूर खरीदें ये 3 सामान

डॉग पालने से पहले आपको कुछ चीजों को अपने घर पर पहले से ही खरीद कर रखना चाहिए। इन चीजों के बारे में हम आपको बताएंगे। 

things to purchase for dog

घर में पालतू डॉग रखना कई लोगों को पसंद होता है। अगर आप भी पालतु डॉग रखना चाहती हैं तो आपको अपने घर पर डॉग लाने से पहले कुछ चीजों को जरूर खरीदकर रख लेना चाहिए क्योंकि डॉग्स को कुछ चीजों की जरूरत भी होती है जो लोग नजरअंदाज कर देते हैं। इन सामानों से उनकी देखभाल और अच्छे से होगी और वह आपके घर पर आराम से रह पाएंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं जो आपको डॉग पालने से पहले खरीद कर रखनी चाहिए।

1)डॉग कॉलर

dog collar

आपको डॉग के लिए सबसे पहले एक अच्छी क्वालिटी का डॉग कॉलर खरीदना चाहिए। डॉग कालर आप किसी भी रंग का ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन चुन सकती हैं। डॉग के लिए डॉग कॉलर इसलिए जरूरी होता है क्योंकि अगर आप किसी नए डॉग को खरीद कर लाएंगी तो उसके खो जाने का खतरा भी बहुत अधिक होता है ऐसे में अगर आप अपने डॉग को इलेक्ट्रॉनिक कॉलर को उसके गले में पहनाती हैं तो इससे आप उसकी लोकेशन को भी ट्रैक कर पाएंगी।

2)डॉग फूड

कई लोग डॉग को भी वही फूड आइटम्स दे देते हैं जो वह खुद भी खाते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि अगर आप कुछ अच्छा खा रही होती हैं तो कुत्‍ता आपके सामने जीभ निकालकर आपको देखने लगता है ऐसे में आप खुद को रोक नहीं पाती होंगी और उसे भी वही फूड आइटम खाने के लिए दे देती होंगी।(घर के लिए चुनें Pet Friendly Rug)

ज्यादातर लोग चॉकलेट, बिस्किट आदि अपने पालतू डॉग को भी दे देते हैं इससे आपका डॉग बीमार हो सकता है इसलिए आपको घर पर पहली बार डॉग लाने से पहले डॉग फूड को खरीद कर रख लेना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको अपने डॉग को खाना देने के लिए वाटर बॉउल और क्रोम स्टील के बर्तन को खरीदना चाहिए क्योंकि क्रोम स्टील में बैक्टीरिया जल्दी नहीं पनपते हैं।

इसे भी पढ़ें: पहली बार पाल रहे हैं Pet तो इन बातों का रखें ध्यान

3)कंफर्ट का रखें ध्यान

आपको अपने डॉग को घर पर लाने से पहले ही उसके लिए एक छोटे साइज का कंफर्टेबल बेड खरीदना चाहिए। आपको ऑनलाइन कई सारे डॉग के लिए बेड्स मिल जाएंगे जो आप पहले से ही खरीद कर रख सकती हैं।(इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग) वैसे तो अक्सर लोग अपने घर पर डॉग के लिए चादर को ही जमीन पर बिछा देते हैं लेकिन अगर आप अपने डॉग को कंफर्टेबल रखना चाहती हैं तो आप उसके लिए अलग से बेड रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पालतू जानवर भी सिखा सकता है आपको बहुत कुछ

तो ये थे वो सभी सामान जो आप डॉग पालने से पहले रख सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP