यूं तो सोशल मीडिया पर अजब-गजब वीडियो वायरल होते हैं पर कुछ वीडियो बहुत इमोशनल भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक पैर से साइकिल चलाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर "पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है" जैसी तमाम प्रेरणादायक पंक्तिया सच होती दिखती हैं। लोग इस शख्स की बहुत सराहना कर रहे हैं। उम्दा पंक्तियां नाम के ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं वीडियो के कैप्शन में कुंवर नारायण की पंक्तियां लिखी हैं कि कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।
एक पैर से साइकिल चलाता है यह शख्स
कोई दुःख
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 5, 2022
मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं
हारा वही
जो लड़ा नहीं
~ कुँवर नारायण pic.twitter.com/C6VMBALoFZ
अगर आप किसी काम को करने का निश्चित कर लें तो उसे हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आपको भी कुछ ऐसा ही लगेगा। इस वीडियो में शख्स एक पैर से साइकिल चला रहा है क्योंकि उसका दूसरा पैर नहीं है। आपके मन में सवाल आ सकता है कि पैडल दोनों पैर से मारे जाते हैं, ऐसे में यह शख्स एक पैर से साइकिल कैसे चला रहा है? 59 सेकेंड के इस वीडियो में शख्स साइकिल चलाने के लिए एक लठ का इस्तेमाल करता दिख रहा है। वहीं साइकिल की स्पीड की बात करें तो वो भी बहुत तेज है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने उससे पूछा कि आप क्या काम करते हैं तो उसने बताया कि वह मजदूर है। यह हिम्मत देने वाला नजारा साफ बताता है कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। (साइकिलिस्ट प्रीति दत्तात्रेय)
सभी को लेनी चाहिए सीख
लोग अक्सर कहते हैं कि नो वन इज परफेक्ट। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी कमजोरियों से डर कर बैठ जाएं। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स अपनी कमजोरी को ताकत बनाता दिख रहा है, जिससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः10 फीट के डायनासोर कंकाल की होने जा रही है नीलामी, बताया जा रहा है 76 मिलियन साल पुराना
लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट
इस वायरल वीडियो पर 298 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। लाइक की बढ़ती संख्या साफ बताती है कि लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। वहीं वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोग ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर कमेंट सेक्शन में लिखता है कि मैं इस व्यक्ति के जज्बे को नमन करती हूं। वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि वीडियो को देखकर रोना आ रहा है। ज्यादातर लोग इस वीडियो को देखकर इमोशन रिएक्शन दे रहे हैं।
लोगों इस वीडियो और शख्स के साहस को बहुत पसंद कर रहे हैं। आपको यह वीडियो कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:@umda_panktiyan/Twitter
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों