हरिद्वार में एक 70 साल की महिला ने कुछ ऐसा किया जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे। पिछले कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लगभग 70 साल की महिला अपना टैलेंट दिखा रही है। यूजर्स उनकी वीडियो की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं। आइए जानते हैं, वायरल वीडियो में 70 साल की महिला ने ऐसा क्या खास किया कि वो देखते ही देखते वायरल हो गई।
वायरल वीडियो में दिख रहीं महिला हरियाणा के सोनीपत के बांदेपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके गंगा ने गोता लगाने के तरीके ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "वीडियो देखकर मैं पहले तो चौंक गया पर दादाजी तो माहिर तैराक निकलीं। वे करीब 70 साल की हैं। जिस दिलेरी और उत्साह से उन्होंने हर की पौड़ीपुल से गंगा में छलांग लगाई और तैरते गई वह अविश्वसनीय है। वाकई उम्र आपको कभी भी कुछ भी करने से नहीं रोक सकती है।"
इसे भी पढ़ें:टॉप 100 सर्च एशियन की लिस्ट में उर्फी, आलिया समेत इन एक्ट्रेस का नाम भी है शामिल
वीडियो को देखने पर साफ पता चलता है कि महिला की उम्र ज्यादा। वीडियो में वह हर की पौड़ी के पुल के पास खड़ी दिखती हैं। इसके बाद उन्हें कोई गंगा की तरफ इशारा करते हुए कुछ बताता है। फिर क्या, 70 साल की महिला दिलेरी और उत्साह के साथ गंगा नदी में छलांग लगाती है और आसपास खड़े लोग उन्हें देखते रह जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:Viral News: केरल की लड़की ने भाई को मनाने के लिए लिखा ये स्पेशल खत
वीडियो देखकर मैं पहले तो चौंक गया पर दादीजी तो माहिर तैराक निकलीं. वे करीब 70 साल की हैं. जिस दिलेरी और उत्साह से उन्होंने हर की पौड़ी पुल से गंगा में छलांग लगाई और तैरते गयीं वह अविश्वसनीय है.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 28, 2022
वाकई उम्र आपको कभी भी कुछ भी करने से नहीं रोक सकती. pic.twitter.com/iC1Z9extwN
वायरल हो रही वीडियो को देख लोग 70 साल की महिला के जज्बे की बहुत तारीफ कर रहे हैं। कोई उनसे प्रेरणा ले रहा है तो कोई उनके हरियाणा के होने पर अपने प्रदेश की तारीफ कर रहा है। वहीं कई यूजर्स ने उनकी प्रशंसा के साथ- साथ सेफ्टी की भी बात की है।
वायरल वीडियो में दिख रही महिला ने 70 साल की उम्र में जो किया है वो सबके बस की बात नहीं है। यही कारण है कि वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।