Viral Videos: मानसून में वायरल हुए इन रोमांटिक वीडियोज को देखकर खुश हो जाएगा आपका दिल

Viral Videos: सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियोज बहुत रोमांटिक होते हैं। इस आर्टिकल में देखें मानसून में वायरल हुए कुछ खास वीडियोज। 

 
viral romantic videos  monsoon

Viral Videos: आजकल सोशल मीडिया पर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल हो जाता है। किसी वीडियो में कोई डांस कर रहा होता है, तो किसी वीडियो में प्यार का इजहार देखने के लिए मिलता है। इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है। ऐसे में कपल के बहुत से रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं ये वायरल वीडियोज।

इस वीडियो को देखकर खुश हो जाएगा आपका दिल

इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल बारिश में बाइक पर बैठा नजर आ रहा है। बारिश की वजह से लड़की ने अपने साथ-साथ अपने पार्टनर के ऊपर पर भी छाता किया हुआ है। कुछ समय के बाद जब बाइक खराब होती है, तो वो बाइक से उतरकर खुद के ऊपर से छाता हटाकर वो पार्टनर को भीगने से बचाती हैं। इन दिनों इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

जब रोमांटिक डांस करता नजर आया कपल

सड़क से गुजर रहे वाहन और लोगों की परवाह किए बिना दोनों एक दूसरे का साथ डांस करता नजर आ रहा है यह कपल भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए गाना ऐड किया गया है, जो वीडियो को और भी खास बना रहा है।

वायरल वीडियो में देखिए बुजुर्ग कपल का प्यार

इस वायरल वीडियो में बुजुर्ग कपल फेमस गाने 'रिमझिम गिरे सावन' को रिक्रिएट करता नजर आ रहा है। दोनों का खूबसूरत अंदाज आनंद महिंद्रा समेत तमाम लोगों को बहुत पसंद आया था। उम्र और लोगों की परवाह किए बिना दोनों का जीवन जीने का तरीका यूजर्स ने बहुत पसंद किया था।

इसे भी पढ़ेंःViral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की ने किया जबरदस्त डांस, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP