मानसून सीजन शुरू हो चुका है और बारिश की बात हो और इश्क की न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड ने हमारे दिमाग में बारिश के मौसम में प्यार के अलग रूप को दिखाया है। हालांकि बॉलीवुड और रोमांस का नाता तो दूर का है, लेकिन इन बॉलीवुड के इन गानों से आज भी हम काफी प्रभावित हो जाते हैं और इसे रियल लाइफ में अपने स्पेशल इंसान के साथ उन पलों को जीना चाहते हैं।
ऐसा हम नहीं इन्टरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो दर्शा रहा है। वो कहता है न, 'इश्क बिना क्या जीना यारों' इस बात को ये कपल बेहद अच्छी तरह से साबित कर रहे हैं। बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक कपल तेज बारिश में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं और शहीद कपूर और करीना कपूर के आइकॉनिक गाने 'तुम से ही' को रीक्रिएट कर रहे हैं।
This Or Nothing 😭😭❤️
— Anu. (@theLostFirsbee) July 7, 2023
Najar na lge 🧿 pic.twitter.com/OkG6S5dEjG
कौन सी फिल्म का है गाना?
साल 2007 में आई मूवी जब वे मेट फिल्म में ये गाना है, जिसका नाम तुम से ही है। बता दें कि इस गाने में एक्टर शहीद कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर की धमाकेदार जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही छाप छोड़ दी है, जिसे आज भी उतना ही प्यार किया जाता है। वहीं इस फिल्म के सभी गाने काफी आइकॉनिक हैं, लेकिन ये एक गाना तुम से ही देखकर आप खुद को बारिश में इन्हीं की तरह नाचने से रोक भी नहीं पाएंगे।
इसे भी पढ़ें :क्या पत्नी का काम सिर्फ पति को FIX करना है? शाहिद कपूर का यह बयान बताता है हमें अभी कितना बदलने की जरूरत है
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस गाने के एक सीन में शहीद कपूर एक्ट्रेस करीना कपूर यानी आदित्य कश्यप अपनी गीत को याद कर बारिश में उसे इमेजिन कर नाच रहे हैं और उन पलों को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
ठीक इसी तरह से ये कपल भी अपने प्यार भरे मोमेंट को बेहद मासूमियत और क्यूटनेस के साथ रीक्रिएट करता नजर आया। बता दें कि जौसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई, ठीक वैसे ही लगभग हर सोशल मीडिया साईट पर ये वीडियो तेजी से वायरल होती चली गई। हालांकि ये वीडियो सबसे पहले ट्विटर पर अपलोड की गई थी।
तो आइये देखते हैं वीडियो में किए गये कुछ कमेंट्स
😲 wow nice 👍👌🏻
— 🌨️ मौसम☂️ (@Savi__8) July 8, 2023
i want what they have😭🫠
— shrishhh (@Shri_shtiii10) July 8, 2023
This kind of love still exists?
— Ujjval (@ujjvalbajaj) July 7, 2023
अगर आपको बारिश में नाचते हुए इस कपल की वीडियो पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों