बारिश के रोमांटिक मौसम में एक कपल ने किया शहीद-करीना का डांस रीक्रिएट, देखें वायरल वीडियो

बारिश के मौसम को बेहद रोमांटिक माना जाता है और इस बात को साबित करता ये कपल नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो की खासियत ही कपल का रोमांटिक लेकिन मासूम अंदाज है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

jab we met movie song recreate

मानसून सीजन शुरू हो चुका है और बारिश की बात हो और इश्क की न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड ने हमारे दिमाग में बारिश के मौसम में प्यार के अलग रूप को दिखाया है। हालांकि बॉलीवुड और रोमांस का नाता तो दूर का है, लेकिन इन बॉलीवुड के इन गानों से आज भी हम काफी प्रभावित हो जाते हैं और इसे रियल लाइफ में अपने स्पेशल इंसान के साथ उन पलों को जीना चाहते हैं।

ऐसा हम नहीं इन्टरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो दर्शा रहा है। वो कहता है न, 'इश्क बिना क्या जीना यारों' इस बात को ये कपल बेहद अच्छी तरह से साबित कर रहे हैं। बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक कपल तेज बारिश में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं और शहीद कपूर और करीना कपूर के आइकॉनिक गाने 'तुम से ही' को रीक्रिएट कर रहे हैं।

कौन सी फिल्म का है गाना?

साल 2007 में आई मूवी जब वे मेट फिल्म में ये गाना है, जिसका नाम तुम से ही है। बता दें कि इस गाने में एक्टर शहीद कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर की धमाकेदार जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही छाप छोड़ दी है, जिसे आज भी उतना ही प्यार किया जाता है। वहीं इस फिल्म के सभी गाने काफी आइकॉनिक हैं, लेकिन ये एक गाना तुम से ही देखकर आप खुद को बारिश में इन्हीं की तरह नाचने से रोक भी नहीं पाएंगे।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस गाने के एक सीन में शहीद कपूर एक्ट्रेस करीना कपूर यानी आदित्य कश्यप अपनी गीत को याद कर बारिश में उसे इमेजिन कर नाच रहे हैं और उन पलों को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

shahid kareena song

ठीक इसी तरह से ये कपल भी अपने प्यार भरे मोमेंट को बेहद मासूमियत और क्यूटनेस के साथ रीक्रिएट करता नजर आया। बता दें कि जौसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई, ठीक वैसे ही लगभग हर सोशल मीडिया साईट पर ये वीडियो तेजी से वायरल होती चली गई। हालांकि ये वीडियो सबसे पहले ट्विटर पर अपलोड की गई थी।

तो आइये देखते हैं वीडियो में किए गये कुछ कमेंट्स

अगर आपको बारिश में नाचते हुए इस कपल की वीडियो पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP