मां बच्चों के लिए कुछ भी करती हैं, यह कहावत हमने पहले सुना था लेकिन आज इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि मां ईश्वर ही होती हैं। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर ई-रिक्शा चला रही है। इस वीडियो को देखकर सभी लोग इमोशनल हो रहे हैं।
बच्चे को गोद में पकड़कर चला रही ई-रिक्शा
हालातों की जलती धूप में
— खामोश कलम🖋️🖋️ (@khamosh_kalam) July 5, 2023
वो हवा सर्द बन जाती है ........
.
.
.
.
वो नाजुक सी दिखने वाली "मां"
औलाद के लिए "मर्द" बन जाती है.......!!!! pic.twitter.com/DdMxNlkWxy
इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किए गए इस वीडियो में महिला को अपने वाहन में बैठे हुए ग्राहकों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद महिला ई-रिक्शा चलाती है और अपने बच्चे को एक हाथ से पकड़े हुई है। इस वीडियो के देखकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं।
सोशल मीडिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड होने के बाद से ही वायरल हो रही हैं। इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने महिला का पता पूछा ताकि वे उसकी आर्थिक मदद कर सकें। वही कुछ ने उनकी साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की है। वही कुछ लोगों का कहना है कि मां- बार जितना प्यार हमसे कोई और नहीं कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू
16 दिन बाद जगा बेटा तो खुशी में रोने लगी मां
View this post on Instagram
बीते दिन एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। एक बच्चे को जन्म के बाद से ही डायस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा नामक एक त्वचा की बीमारी थी। जिसकी वजह से वह कोमा में था। करीब 16 दिन तक बच्चे को होश नहीं आया था। मां को जब बेटे के होश आने की खबर लगी तो वह दौड़ती हुई अस्पताल के कमरे में पहुंच गई। जहां अपने बेटे को देखकर वह इमोशनल हो गईं।
इसे भी पढ़ें-किसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल वीडियोज, आप भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों