किसी भी समाज में शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद ही खास होता है। इस बेहतरीन पल को खास बनाने के लिए लोग कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं। कई बार दुल्हन कुछ ऐसा कर देती हैं जिसे देखकर आम लोगों की हंसी निकल जाती है या फिर कभी-कभी हैरान भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई शादी को लेकर वीडियो वायरल होते रहता है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर दुल्हन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखर लोग खूब ठहाके भी लगा रहे हैं। क्योंकि, शादी के ठीक पहले जिस तरह से दुल्हन को मैगी खाते हुए देखा जा रहा है उसे सभी पसंद कर रहे हैं, तो आइए इस लेख में जानते हैं इस पूरी ख़राब के बार में।
दूल्हा इंतजार करेगा
View this post on Instagram
जी हां, वीडियो के साथ एक लाइन है और इस लाइन में लिखा हिया कि 'दूल्हा इंतजार करेगा'। वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति जब दुल्हन से पूछता है कि 'क्या लगी है'?, इसके जवाब में दुल्हन ने जवाब दिया कि 'भूख! फिर उसने कुछ टेस्टी मैगी नूडल्स खाए और कहा 'दूल्हा इंतजार करेगा'। आगे जब दुल्हन से पूछा गया कि दूल्हे को कब तक इंतजार कराएगी, तो उन्होंने का 'अधिक देर नहीं, लगभग एक आधा घंटा'।(सुरीले गीत गाने वाली इस महिला के वीडियो हुए वायरल)
यूजर्स का कमेंट्स
इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। यूजर्स को यह बेहद पसंद आ रही कि दुल्हन खाने की कितनी बड़ी शौक़ीन है और खाने के अलावा उसे अभी कुछ भी याद नहीं। इस वीडियो के कमेंट में कई लोगों ने अपने दोस्तों, परिवार और आदि लोगों को टैग करते लिखा है कि 'वीडियो बेहद खूब है। किसी ने लिखा है कि मैं भी मैगी लवर हूं।
इसे भी पढ़ें:जब वर्दी में पुलिस ऑफिसर बेटी ने पिता को किया सैल्यूट, दिल जीत लेगी ये वायरल तस्वीर
इस वीडियो को अभी तक लगभग 2.9 मिलियन बार देका जा चूका है। इसके अलावा लगभग 99 हज़ार से भी अधिक लाइक्स भी मिल चूके हैं। इस वीडियो को देखर लाखों लोगों ने भी कॉमेंट्स किए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@insta)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों