आपने अक्सर लोगों को किसी की शादी में अलग -अलग डांस नंबर्स पर थिरकते हुए जरूर देखा होगा। कुछ लोग दूसरों की शादी में डांस करते हैं तो कुछ अपनी ही शादी में थिरकते दिखाई देते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मजेदार बात तब होती है जब दुल्हन खुद ही स्टेज पर जबरदस्त डांस करती है और लोग उसके डांस की जमकर तारीफ भी करते हैं।
ऐसा ही नज़ारा एक तेजी से वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिल रहा है। जिसमें दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ मिलकर कुली नंबर 1 के गाने हुस्न है सुहाना पर डांस कर रही है और लोग उसकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। आइए देखें वायरल वीडियो और जानें क्या ख़ास है इस वीडियो में।
वायरल वीडियो में दुल्हन कौन है
तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी के दिन स्टेज पर डांस करती हुई नज़र आ रही है। वीडियो में डांस करने वाली दुल्हन सोविना चावला है और इस डांस को more than thumkas ने कोरियोग्राफ किया गया है। इसके साथ ही more than thumkas ने ही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।
इसे जरूर पढ़ें:श्रीदेवी के गाने नवराई माझी पर ठुमके लगाती दादी की वीडियो हुई वायरल, देखें यहां
वीडियो में क्या है ख़ास
इस वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन और उसकी गर्ल गैंग को गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। उनका डांस इतना जोश में भर देने वाला है। दुल्हन और उसकी सहेलियों ने इस डांस में इतने खूबसूरत स्टेप्स किये हैं जो सबके बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस डांस ग्रुप ने शानदार डांस स्टेप्स से शादी के मंच को पूरी तरह से हिला दिया। शादी में और आस-पास मौजूद भीग ने डांस नंबर को खूब पसंद किया। इस वीडियो में उन्हें ताली बजाते और हूटिंग करते सुना जा सकता था।(सुरीले गीत गाने वाली महिला के वीडियो हुए वायरल)
आप भी देख सकते हैं वीडियो
इस वीडियो में आप दुल्हन के इस गाने पर ख़ास स्टेप्स को देख सकते हैं। दुल्हन और उसकी सहेलियां बहुत खूबसूरती से इस गाने पर स्टेप्स को फॉलो कर रही हैं और डांस का ये नज़ारा दिखने में बहुत खूबसूरत लग रहा है। आप भी देखें इस वीडियो को-
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:साड़ी में डांस करती महिलाओं की वीडियो हुई वायरल, देखें क्या ख़ास है इसमें
वीडियो को मिले हैं कई लाइक्स
इस वीडियो को more than thumkas ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है Bride and Bridesmaids rock the stage on the wedding Day, इस वायरल वीडियो को अब तक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और अभी भी लाइक्स का सिलसिला जारी है।(इंदौर की सड़कों में डांस करने वाली इंस्टाग्रामर लड़की)
आप भी इस वीडियो को ध्यान से देखें और दुल्हन और सहेलियों का डांस देखें और वीडियो का भरपूर मज़ा उठाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram.com @morethanthumkas
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों