Vastu Tips For Job: नौकरी में बार-बार आ रही हैं दिक्कतें तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में हर समस्या का समाधान बताया गया है। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि नौकरी में आरही परेशानियों को वास्तु उपायों के जरिये कैसे दूर किया जा सकता है।  

vastu remedies for job

Job Ki Pareshani Door Karne Ke Liye Vastu Tips: कभी-कभी नौकरी में भरपूर मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है।

ऐसा भी होती है कि नौकरी में मेहनत तो 100 प्रतिशत से भी ज्यादा लग रही है लेकिन उसका परिणाम मन के मुताबिक नहीं मिल पा रहा है।

यहां तक कि नौकरी में तरक्की का बाधित होना, नई नौकरी न मिलना, नौकरी का छूट जाना आदि परेशानियां भी सामने आने लग जाती हैं।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि नौकरी की परेशानियों को दूर करने के लिए बिना पैसा खर्च किये कुछ वास्तु उपाय करने चाहिए।

ऐसे में आइये जानते हैं कि किन वास्तु टिप्स को आजमाकर आप नौकरी के जुड़ी समस्या को दूर कर सकते हैं और तरक्की पा सकते हैं।

नौकरी पाने के लिए उत्तर दिशा में लगाएं आईना (Keep Mirror In North Direction For Job)

naukari ke liye vastu tips

  • अगर आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो घर की उत्तर दिशा (उत्तर दिशा में रखें ये चीजें) में आईना लगाएं।
  • आईना इतना बड़ा होना चाहिए कि आपका पूरा शरीर उसमें नजर आए।
  • ऐसा करने से नौकरी बाधित करने वाले दोष दूर होंगे और जॉब जल्दी मिलेगी।

नौकरी के लिए घर के बीचों बीच रखें भारी सामान (Keep Heavy Thing In Middle Of Home For Job)

  • घर के मध्य स्थान को बृहस्पति ग्रह का ब्रह्म स्थान माना गया है।
  • घर के बीचों बीच ब्रह्मा और गुरु ग्रह का वास माना जाता है।
  • वहीं, बृहस्पति ग्रह को नौकरी एवं सफलता का कारक मानते हैं।
  • ऐसे में घर के मध्य स्थान पर भारी सामान रखने से गुरु मजबूत होता है।
  • इससे नौकरी में भी तरक्की के मार्ग खुलने लगते हैं।

नौकरी के लिए कार्य स्थल पर पीला रंग लगाएं (Keep Yellow Thing At Office For Job)

job ke liye vastu tips

  • वास्तु के अनुसार, पीला रंग पॉजिटिविटी (घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के उपाय) को दर्शाता है।
  • साथ ही, यह रंग सफलता का प्रतीक भी माना जाता है।
  • ऐसे में नौकरी के स्थान पर पीला रंग प्रयोग करना चाहिए।
  • पीले फूल, पीला पौधा, पीले रंग की मूर्ति आदि रखनी चाहिए।

अगर आप भी नौकरी से जुड़ी कैसी भी परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये वास्तु टिप्स आजमाकर अपनी जॉब की हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP