समय का पाबंद होना व्यक्ति को सफलता की ओर लेकर जाता है। आमतौर पर सभी के घरों में वॉल घड़ी लगी होती है। जिससे व्यक्ति को किसी काम में किसी भी तरह के रूकावटों का सामना नहीं करना पड़ता है। अब ऐसे में अगर आपके घर में वॉल घड़ी है, तो आपको कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
इससे आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा और आपके किसी भी काम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। कई बार ऐसा होता है, कि हम अपने पसंद की दीवार घड़ी लेकर आते हैं, जो वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं होती है और इससे अनजाने में कई तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ जाती है। तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानेंगे कि घर में किस रंग की घड़ी लगाना शुभ होता है।
घर में गलती से भी बंद घड़ी नहीं लगानी चाहिए, इससे घर की तरक्की (तरक्की के उपाय) पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है। घर में हमेशा कलह- क्लेश की स्थिति पैदा होने लग जाती है। बेवजह काम में कई सारी अड़चनें आती रहती है।
इसे जरूर पढ़ें - Vastu Tips: घर में दीवार घड़ी की दिशा ही नहीं बल्कि आकार भी बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें कैसे
घर में खासकर नारंगी या हरे रंग की दीवार घड़ी लगाएं। इससे सकारात्मकता का संचार होता है और घर पर कोई परेशानी नहीं आती है।
घर में भूलकर भी नीले रंग की घड़ी दीवार पर नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि नीले रंग का संबंध कर्म फलदाता शनिदेव (शनिदेव के उपाय) से है और शनिदेव बेहद क्रोधी माने जाते हैं, इसलिए इनकी कुदृष्टि से बचने के लिए घर के दीवार पर कभी नीले रंग की घड़ी न लगाएं।
घर के दरवाजों के ऊपर कभी भी घड़ी न लगाएं, इससे परिवार वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
घर के पूर्व दिशा में घड़ी लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को हमेशा नए अवसर की प्राप्ति होती है और रुके हुए सभी काम पूरे होने लग जाते हैं।
अगर आपके घर में भी घड़ी है, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।