आज के समय में लगभग हर ऑफिस में काम कंप्यूटर पर ही होता है। इतना ही नहीं, घर पर भी बच्चों से लेकर बड़ों तक को कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। कंप्यूटर आपके कई काम को बेहद आसान बना देता है। फिर चाहे आपको फोटोशॉप करना हो या फिर रिकॉर्ड बनाना हो, कंप्यूटर आपके बेहद काम आता है। हालांकि कंप्यूटर पर काम करते समय आपका काफी सारा वक्त लग जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता कि ऐसा क्या किया जाए, जिससे कंप्यूटर पर लगने वाले समय को बचाया जा सके।
ऐसा करना कठिन नहीं है, बस आपको कुछ कंप्यूटर ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए। कंप्यूटर में काम करना भी एक कला है। अगर आपको इन ट्रिक्स के बारे में पता होगा तो आपके लिए कंप्यूटर पर काम करना काफी आसान होगा, बल्कि इससे आपका काफी सारा समय भी बचेगा। तो चलिए जानते हैं इन कंप्यूटर ट्रिक्स के बारे में-
इसे भी पढ़ें:इन टिप्स को अपनाने के बाद टाइम से पहले ही काम पूरा कर लेंगी आप
तेजी से करें स्क्रॉल
अगर एक लंबे वेब पेज को नीचे स्क्रॉल करना चाहती हैं तो इसके लिए वैसे तो माउस व्हील, स्क्रॉलबार पर कर्सर और डाउन एरो मौजूद हैं। लेकिन यह उतनी तेजी से काम नहीं करते। अगर आप तेजी से नीचे स्क्रॉल करना चाहती हैं तो स्पेस बार का इस्तेमाल करें। स्पेस बार को दबाए रखें और जितनी जल्दी हो सके पेज के नीचे तक पहुंचें। इस तरह आप अन्य सभी keys की तुलना में काफी तेजी से स्क्रॉल कर पाएंगी।अगर आपका पार्टनर Workaholic है तो कुछ इस तरह बेहतर बनाएं अपना रिलेशन
फाइंड व रिप्लेस
कई बार एमएस वर्ल्ड की फाइल में काम करते हुए आप कोई शब्द गलत लिख देती हैं और आपको उसे बाद में रिप्लेस करना पड़ता है। ऐसे में आपको एक -एक शब्द को चेंज करने में काफी वक्त लगता है। लेकिन अगर आपको इस समय को बचाना है। तो आप Crtl+H को दबाएं। इसके बाद एक dialog box खुलेगा। जिसमें आप find में उस शब्द को लिखें, जो आपको ढूंढना है और replace में आपको उसे जिस शब्द से चेंज करना है। इसके बाद आप replace all पर क्लिक कर दें। पूरी फाइल में शब्द एक ही बार में चेंज हो जाएगा। क्यों है ना यह टाइम सेविंग ट्रिक।वर्क स्ट्रेस की वजह से कहीं आप डिप्रेशन की शिकार तो नहीं हो रहीं, इन 5 संकेतों से पहचानिए
करें अनसबस्क्राइब
अगर आपने लंबे समय से मेल आई-डी बनाई है और आप उसे हर जगह यूज करती हैं तो हो सकता है कि आपके पास कई तरह के प्रमोशनल ई-मेल्स आती हों। ऐसे में बार-बार इनबॉक्स को क्लीन करने में काफी वक्त लगता है और कई बार इससे काफी चिढ़ भी होती है। इसलिए बेहतर होगा कि जो न्यूजलेटर आपके काम के नहीं हैं, आप उन्हें अनसबस्क्राइब कर दे। इससे बाद में आपके पास बेफालतू की प्रमोशनल ई-मेल नहीं आएंगी और फिर आपको उन्हें क्लीन करने में अपना वक्त भी जाया नहीं करना पडे़गा।
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस के चलते घर से काम करने पर दिया जा रहा है जोर, जानिए इसके कई लाभ
बचें डिस्ट्रैक्शन से
कंप्यूटर पर काम करते समय अधिकतर समय इसलिए भी नष्ट होता है कि आप कई तरह के डिस्ट्रैक्शन के बीच घिरे होकर अपना काम करती हैं। कभी-कभी आप कंप्यूटर पर ही अलग-अलग वेबसाइट पर कुछ सर्च करती हैं, जिसमें आपका समय नष्ट होता है। इतना ही नहीं, अगर आप घर पर काम कर रही हैं तो आसपास का माहौल भी डिस्ट्रैक्ट करता है। इसलिए हमेशा घर पर अपने काम का एक अलग कोना बनाएं। साथ ही अपने कंप्यूटर पर बेवजह की साइट को सबस्क्राइब ना करें। एक बार सबस्क्राइब करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आता है, जो आपके काम को डिस्टर्ब करता है।अगर ऑफिस में फ्लर्ट कर रहा है बॉस तो ये 6 टिप्स कर सकती हैं मदद
अगर बंद हो जाए टैब
कई बार ऐसा होता है कि काम करते हुए गलती से टैब बंद हो जाती हैं और फिर आपको दोबारा टैब ओपन करके उस साइट को टाइप करके सर्च करना पड़ता है। लेकिन अगर आप इन सभी झंझट से बचना चाहती हैं और साथ ही अपना समय भी बचाना चाहती हैं तो आप CTRL + SHIFT + T को एकसाथ दबाएं। इससे आपकी गलती से बंद हुई टैब एक सेकंड में ही दोबारा खुल जाएगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों