बॉस और कर्मचारी का रिश्ता काफी अनोखा होता है। ऑफिस के माहौल में कई बार पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते को डील करना मुश्किल हो जाता है। कितनी बार ये रिश्ता परेशान करने वाला होता है। बॉस रोज़ाना आपके कपड़ों की या आपके चेहरे की तारीफ करे यहां तक ठीक रहता है, लेकिन कई बार ये चीज़ें ज्यादा बढ़ जाती हैं। बॉस अगर जान बूझकर आपसे फ्लर्ट करे या ऐसी कोई टिप्पणी करे जो आपको आपत्तीजनक लगे तो ये अझेल हो जाता है।
फ्लर्टी व्यवहार ऑफिस में आम बात है। भले ही ऑफिस का माहौल कैसा भी हो या HR की पॉलिसी कुछ भी कहे, लेकिन ऑफिस में फ्लर्टी माहौल होता है। Psychology Today की एक पुरानी रिपोर्ट कहती है कि 40-47 प्रतिशत कर्मचारियों ने ये माना है कि वो फ्लर्टिंग करते हैं, 20 प्रतिशत ये मानते हैं कि उनके साथ फ्लर्टिंग आम है (ये आंकड़ा सर्वे किए गए कर्मचारियों के जवाब के आधार पर सामने आए हैं)। इसका मतलब ऑफिस के 60-67 प्रतिशत कर्मचारी किसी न किसी तौर पर फ्लर्टिंग का शिकार होते हैं।
अगर ऐसा हो रहा है तो मानसिक तनाव होना आम बात है, लेकिन अगर ऐसा हो रहा है तो इससे डील कैसे किया जाए?
Photo Credit: Pintrest
इसे जरूर पढ़ें- खराब रिलेशनशिप आपकी सेहत बिगाड़ सकती हैं
1. दूरी बनाए रखें-
अगर आपको लगता है कि आपके साथ फ्लर्टिंग हो रही है तो ध्यान रखिए कि अपने हिसाब से जितनी दूरी आप बना कर रखेंगी वो सही होगी। उदाहरण अगर आपका बॉस कम्प्यूटर स्क्रीन के पास आकर बार-बार खड़ा हो जाता है तो आप वहां से उठ करती हैं। ऐसे में वो ये समझ सकता है कि आपको ये अच्छा नहीं लग रहा।
2. बॉडी लैंग्वेज का रखें ध्यान-
आपकी बॉडी लैंग्वेज इस बात का अंदाज़ा दिला सकती है कि आप किस तरह की स्थिति चाहती हैं ऑफिस में। आपके चेहरे के एक्सप्रेशन, जेस्चर, खड़े होने का अंदाज़ और कई बातें जैसे फ्लर्ट करने पर हंसना या ऐसा कुछ भी गलत तरह का साइन दे सकता है। अगर कोई फ्लर्ट कर रहा हो उस समय मुस्कुरा कर जाना या उसके सामने बालों में बार-बार हाथ फैराना काफी गलत संदेश दे सकता है।
Photo Credit: Pintrest
3. पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को रखें अलग-
सबसे बेहतर प्रैक्टिस ये हो सकती है कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को दूर रखें। इसे अलग रखने में ही भलाई है। अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में ज्यादा न बताएं। साथ ही वक्त-बेवक्त के कॉल, मैसेज या मीटिंग से भी अलग रहें। बॉस के साथ पार्टी में जाना तो बहुत ही गलत संकेत दे सकता है।
4. किसी तरह की स्ट्रैटजी उल्टा असर कर सकती है-
अगर आपको बॉस की फ्लर्टिंग पसंद नहीं है तो उसे समझाने के लिए किसी तरह का गेम न खेलें। किसी और के साथ फ्लर्ट न करें। ऐसे में आपकी रेप्युटशन खराब हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप में मिले रिजेक्शन के तनाव से निकलना है तो इन 5 बातों को अपनाएं
5. अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड का होना जता दें-
जरूरी नहीं कि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ बोला जाए, लेकिन आप अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड के होने का हिंट जरूर दे दें। अपनी सफल रिलेशनशिप की बात बताएं। अगर ऐसा करेंगी तो बॉस को ये समझ आ जाएगा कि आप सिंगल नहीं हैं और उसमें इंट्रस्टेड तो बिलकुल नहीं हैं।
6. अगर हद से पार हो जाए बात तो-
अगर बॉस जरूरत से ज्यादा कुछ ऐसा कर रहा है जिससे आपको असहजता हो रही है और आपका काम भी इसकी वजह से खराब हो रहा है तो ऑफिस में HR से बात करें। अगर किसी और के साथ सेक्शुअल हैरेस्मेंट हुआ है तो आप उसे भी इस बारे में कहें कि वो आगे बढ़े। किसी का गलत व्यवहार सहना भी काफी बुरा हो सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों