वर्क स्ट्रेस की वजह से कहीं आप डिप्रेशन की शिकार तो नहीं हो रहीं, इन 5 संकेतों से पहचानिए

ऑफिस में काम की वजह से अगर आप लगातार तनाव में रहने लगी हैं तो इन 5 संकेतों को पहचानें कि कहीं इससे आप डिप्रेशन की शिकार तो नहीं हो रहीं।

how to identify workplace related stress main

ऑफिस में काम के दौरान परेशान हो जाना बहुत स्वाभाविक है। लेकिन कई बार देखने में आता है कि ऑफिस के काम की वजह से महिलाएं दिन-रात तनाव में रहने लगती हैं। हालांकि प्रोफेशनल कामों की वजह से होने वाला स्ट्रेस और डिप्रेशन दो अलग-अलग स्थितियां है, लेकिन कई बार ऑफिस वर्किंग से महिलाओं की मानसिक स्थिति प्रभावित होती है, जिससे वे डिप्रेशन की शिकार हो जाती हैं। वर्किंग वुमन अपने दिन का ज्यादातर हिस्सा अपने ऑफिस के कामकाज में बिता देती हैं और ऑफिस के काम का मेंटल हेल्थ पर गहरा असर पड़ता है। अगर आपको लगता है कि अपने ऑफिस के रोजमर्रा के काम पूरे करने में आपको बहुत ज्यादा मुश्किल हो रही है या ऑफिस के कामकाज के कारण आप बहुत ज्यादा दुखी रहने लगी हैं तो यह एक बड़ी परेशानी का सबब हो सकता है। Workplace Stress पर हुई एक इंडियन स्टडी में पाया गया कि काम के स्ट्रेस की वजह से 40 फीसदी पुरुष और 37.50 महिलाएं डिप्रेशन की शिकार हो रही हैं। ऐसे में आपको उन संकेतों को समझना जरूरी है, जिनके जरिए आप यह पहचान सकती हैं कि कहीं आप डिप्रेशन की शिकार तो नहीं हो रहीं।

ऑफिस जाने को लेकर नहीं फील होता एक्साइटमेंट

signs to identify workplace related stress

रोजमर्रा के ऑफिस के काम में थक जाना बहुत स्वाभाविक है, लेकिन अगर सुबह उठते ही आपको ऑफिस के बारे में सोचकर परेशानी महसूस होने लगती है और आप ऑफिस में काम करने को लेकर एक्साइटेड फील नहीं करतीं तो इससे आपके काम की गति धीमी हो जाती है। यह एक बड़ा संकेत है कि आप ऑफिस में अपने काम को एंजॉय नहीं कर रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: स्‍ट्रेस के कारण होती है ये 7 बीमारियां, बचाव के ये 5 उपाय अपनाएं

लगातार ऑफिशियल मेल का जवाब देने पर होती है थकान

workplace related stress

अगर आपको ऑफिस में ईमेल, मैसेज या व्हाट्सएप आदि पर लगातार जवाब देने की जरूरत पड़ती है तो इससे भी आपको थकान महसूस हो सकती है। कई कंपनियों में कर्मचारियों से यह उम्मीद की जाती है कि वे जिस समय काम के लिए उपलब्ध नहीं हैं, उनमें भी कॉल, मैसेज या मेल पर उपलब्ध रहें, इससे भी मेंटल स्ट्रेस महसूस हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:वर्किंग वूमेन 10 से 7 की शिफ्ट में इस तरह से खुद को रख सकती हैं फ्रेश

काम को लेकर नेगेटिव हो रही है सोच

identify workplace related stress signs

अगर बहुत ज्यादा काम होने की वजह से आप अच्छा नहीं फील कर रही हैं या ऑफिस का माहौल आपको सूट नहीं कर रहा और आप जल्द से जल्द अपनी नौकरी छोड़ देना चाहती हैं या फिर आपको लगता है कि आप अपने काम को बेहतर तरीके से नहीं कर पा रही हैं या आपको कभी भी ऑफिस से निकाला जा सकता है तो इससे भी आपकी प्रोडक्टिविटी पर बुरा असर पड़ सकता है। वहीं अगर काम की वजह से आप नेगेटिव होती जा रही हैं, ऑफिस के काम के कामों को लेकर आपके मन में शिकायत रहती है तो यह चीज भी आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकती है।

ब्रेक लेने के लिए नहीं मिलती फुर्सत

अगर आपका दिनभर का काम हमेशा प्लान्ड रहता है और बहुत ज्यादा वर्क प्रेशर की वजह से आपके लिए ब्रेक ले पाना मुश्किल हो जाता है तो आपको इस बारे में भी सतर्क हो जाने की जरूरत है। काम के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक लेने से दिमाग फ्रेश रहता है और प्रोडक्टिविटी भी बनी रहती है, लेकिन अगर आप अपने काम से बहुत ज्यादा थक जाती हैं और अपने कलीग्स के साथ थोड़ा बहुत बातचीत करने या वॉक पर जाने के लिए भी टाइम नहीं मिल पाता तो यह भी संकेत है कि आप बहुत ज्यादा थक रही हैं।

ऑफिस की चर्चा से हो जाता है मूड खराब

अगर ऑफिस के काम की बात करते ही आपका मूड खराब होने लगता है और आपको इरिटेशन होने लगती है और आप ऑफिस की बातचीत से बचना चाहती हैं क्योंकि इस तरह की चर्चा होते ही आप असहज महसूस करने लगती हैं तो आपको अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में अवेयर होने की जरूरत है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सर्टीफाइड लाइफ कोच पंकज दीक्षित बताते हैं,

'अगर आपको ऑफिस का काम पसंद नहीं है तो आपको यह देखना पड़ेगा कि काम पसंद ना आने की वजह क्या है। इस बारे में सेल्फ एनालिसिस करने की जरूरत है। काम को लेकर स्ट्रेस होने की कई वजह हो सकती हैं, स्किल की कमी हो सकती है या ऑफिस के माहौल में ना ढल पाने की परेशानी हो सकती है। अगर ऑफिस में वर्क प्रेशर ज्यादा है और काम पसंद का है तो उससे डील किया जा सकता है और ऐसे तरीके निकाले जा सकते हैं, जिनसे प्रोडक्टिविटी बढ़ाई जा सके। लेकिन अगर काम वाकई बहुत ज्यादा है तो अपने मैनेजर से बात कर सकती हैं। एक स्ट्रेच में बहुत ज्यादा काम करने पर इससे लंबे दौर पर परेशानियां बढ़ सकती हैं। वर्क स्ट्रेस की वजह की पड़ताल करने पर आप उससे बेहतर तरीके से डील कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि सचमुच में काम पसंद नहीं है तो आपको बदलाव के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन यह भी देखने की जरूरत है कि कहीं कमी आपके भीतर ही तो नहीं है। अगर कलीग्स के साथ रिलेशन ठीक नहीं है तो उस स्थिति में भी सेल्फ एनालिसिस करने की जरूरत है। ऐसे में ये सोचने की जरूरत है कि अपने भीतर क्या बदलाव किए जा सकते हैं, ताकि ऑफिस का माहौल अच्छा लगने लगे और काम करना कंफर्टेबल हो जाए। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने काम में कामयाब हों और इसके लिए प्रयास भी आपको खुद ही करने होंगे। मैनेजर और कलीग्स, सभी हेल्प करने के लिए तैयार होते हैं, आप उनसे छोटी-मोटी समस्याओं में मदद ले सकती हैं या सुझाव मांग सकती हैं। अगर स्थिति ज्यादा बिगड़ गई है तो आपको नए काम के बारे में सोचना चाहिए और उसके लिए स्किल्स डेवलप करने पर भी ध्यान देना चाहिए, लेकिन उसके बारे में भी पहले से ही विचार कर लेने की जरूरत है।'

All Images Courtesy: Pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP