कोरोना वायरस के चलते घर से काम करने पर दिया जा रहा है जोर, जानिए इसके कई लाभ

इन दिनों कोरोनावायरस से बचाव के लिए Work From Home पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन घर से काम करने से आपको अन्य भी कई लाभ मिलते हैं। 

benefits of work from home MAIN

चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस आज पूरे विश्व के लिए महामारी बन चुका है। इससे बचाव के लिए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से भी बचने और घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोनावायरस के कहर के चलते ही इन दिनों वर्क फ्रॉम होम का चलन एक बार फिर से बढ़ गया है। कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए हैं। चूंकि काम को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता और स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है, ऐसे में वर्क फ्रॉम होम ही बेस्ट ऑप्शन है।

वैसे तो वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी पुराना है। बहुत से लोग घर से ही काम करते हैं, लेकिन इस वायरस के चलते अब कंपनियां खुद अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दे रही हैं। यकीनन घर से काम करने पर आप खुद को कोरोनावायरस जैसे गंभीर वायरस से खुद की सुरक्षा तो कर ही सकती हैं। लेकिन वर्क फ्रॉम होम का लाभ सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप भी पहली बार घर से काम कर रही हैं तो चलिए आज हम आपको वर्क फ्रॉम होम के कई लाभों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें:वर्क फ्रॉम होम में भी जरूरी है खुद को आर्गेनाइज करना, जानिए कैसे करें इसे

समय व पैसों की बचत

benefits of work from home INSIDE

आपको शायद पता ना हो, लेकिन घर से काम करने पर आप अपने समय और पैसों की काफी हद तक बचत कर सकती हैं। दरअसल, जब आप घर से निकलती हैं और ऑफिस पहुंचती हैं तो आपको रास्ते में ही एक-डेढ़ घंटा लग जाता है और अगर ट्रैफिक मिल जाए तो फिर समय का कुछ कहा नहीं जा सकता। इस तरह अगर देखा जाए तो दिन के चार-पांच घंटे सिर्फ ट्रैवलिंग में ही निकल जाते हैं। लेकिन अगर आप घर पर हैं तो आप आसानी से इस समय में अधिक काम कर सकती हैं। इसी तरह, ऑफिस आने-जाने में आपका कुछ खर्चा होता ही है। साथ ही टी टाइम में जब आपको हल्की भूख लगती है तो आप कैंटीन में कुछ खाती हैं, जिसमें आपका पैसा खर्च होता है। इस तरह अगर देखा जाए तो आप घर पर रहकर अपने समय और पैसों दोनों को ही बचा सकती हैं।घर पर न लाएं ऑफिस का काम, रिश्ता होगा बुरी तरह प्रभावित


फ्लेक्सिबल टाइम

benefits of work from home inside

वर्क फ्रॉम होम का एक अन्य लाभ यह भी है कि आप अपने काम की टाइमिंग को लेकर काफी फ्लेक्सिबल हो सकती हैं। मसलन, अगर आप जल्दी उठ गई हैं तो आपको ऑफिस के टाइम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो सुबह की ताजा हवा और फ्रेश माइंड से थोड़ा काम कर सकती हैं। उसके बाद ब्रेकफास्ट करके और एक छोटा सा ब्रेक लेकर आप फिर से काम शुरू कर कर सकती हैं। इस तरह आपको काम का बोझ भी महसूस नहीं होता और आप अधिक काम कर पाती हैं।घर और किचन के काम जल्‍द निपटाने के लिए अपनाएं ये 8 तरीके

कहीं भी बनाएं ऑफिस

benefits of work from home inside

जब आप ऑफिस में होती हैं तो आपकी सीट सुनिश्चित होती है और आपको हर दिन वहीं बैठकर काम करना होता है। लेकिन जब आप घर से काम कर रही हैं तो आप अपने घर के किसी भी कोने को अपना ऑफिस बना सकती हैं। भले ही वह आपकी बालकनी हो या बेडरूम, लिविंग रूम हो या गार्डन। बस आप खुली हवा में बैठें और काम करें।

आरामदायक कपड़े

benefits of work from home inside

जब आप ऑफिस में होती हैं तो आपको एक ड्रेस कोड और office etiquette का पालन करना होता है। लेकिन अगर आप घर पर हैं तो आप अपनी मर्जी के कंफर्टेबल कपड़े पहनकर चाय की चुस्कियां लेते हुए काम कर सकती हैं। इस तरह काम करना यकीनन आपके लिए काफी आरामदायक होगा।ऑफिस से घर आते समय करें ये 5 चीजें, दूर हो सकता है वर्कस्ट्रेस


इसे भी पढ़ें:महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकती हैं कमाई

रखें इसका ध्यान

हर चीज के कुछ लाभ व नुकसान होते हैं। इसलिए घर से काम करने के कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपको वर्क फ्रॉम होम के दौरान कोई स्ट्रेस ना हो तो आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। जैसे- अपने काम के प्रति सीरियस हों और टाइमटेबल बनाकर ही काम करें ताकि दिन के अंत में आपको कोई परेशानी ना हो। घर से काम करते समय distraction से दूर रहने की कोशिश करें।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP