herzindagi
image

Kasganj Gangrape Case: कासगंज में शर्मसार हुई इंसानियत...16 साल की लड़की का मंगेतर के सामने किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर की पैसों की मांग

Kasganj Gangrape News: यूपी के कासगंज से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर रही है और महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के बड़े-बड़े दावों को खोखला साबित कर रही है। यहां एक 16  साल की लड़की के साथ, उसके मंगेतर के सामने 10 लोगों ने रेप किया और घटना का वीडियो भी बनाया। इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 14:20 IST

अभी पिछले ही महीने महिला दिवस के न जाने कितने मैसेज फॉरवर्ड किए गए होंगे...
नवरात्रि में कन्याओं को देवी मानकर पूजन किया गया होगा...
कुछ ही वक्त में मदर्स डे आएगा और एक बार फिर महिलाओं और मां के सम्मान में बड़े-बड़े कसीदे पढ़े जाएंगे...
लेकिन, इसी बीच कुछ न कुछ ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं, जो इन सारी बातों से भरोसा उठा देती हैं। जो एक लड़की होने ने नाते मुझे अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं। ऐसी की एक खबर यूपी के कासगंज से सामने आ रही है। कासगंज में एक 16 साल की लड़की का उसके मंगेतर के सामने गैंगरेप किया गया और घटना का वीडियो बनाकर पैसों की मांग की गई। यह घटना न केवल एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाती है, बल्कि महिलाओं को लेकर समाज की सोच पर भी सवाल खड़े करती है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

यूपी के कासगंज में 16 साल की युवती से गैंगरेप

up kasganj gangrape newss
यूपी के कासगंज से एक स्तब्ध करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां मंगेतर के साथ बैठी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने मंगेतर के साथ नहर किनारे बैठी थी और यही 10 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। मंगेतर के साथ घूमने गई युवती को अकेला पाकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। मंगेतर को बंधक बनाकर उसके सामने युवती के साथ दरिंदगी की और घटना का वीडियो भी बनाया। घटना 10 अप्रैल की बताई जा रही है। आरोपियों ने युवती के मंगेतर के साथ मारपीट की और उससे पैसे भी छीन लिए। इसके बाद घटना का वीडियो बनाया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की और 5 हजार रुपये तब ही यूपीआई से ले भी लिए। इसके कुछ वक्त बाद जब युवती घर पहुंची और घरवालों से उसे उदास और गुमसुम देखकर इसकी वजह पूछी, तो मामले का खुलासा हुआ।

8 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है और दो आरोपियों की अभी भी तलाश जारी है। इसमें एक स्थानीय नेता के शामिल होने के बारे में भी जानकारी मिल रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की आश्वसन दिया है। वहीं यूपी महिला आयोग की सदस्य रेणु गौड़ ने भी इस मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने को लेकर पूरी मदद का वादा किया है।

More For You

यह भी पढ़ें- Girl Gang-Raped In Varanasi: 23 दरिंदों ने किया 19 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म, अब तक 9 लोग हुए गिरफ्तार...फिर शर्मसार हुई इंसानियत!

आखिर कब रुकेंगे महिलाओं के साथ होने वाले अपराध?

kasganj gangrape case update in hindi
कभी कोलकाता...कभी वाराणसी तो कभी कासगंज, आखिर कब महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकेंगे। इन अपराधों को रोकने के लिए जितना जरूरी कड़े कानून हैं, उससे कहीं ज्यादा जरूरी समाज की सोच बदलना है। महिलाओं के सम्मान की खोखली बातें नहीं, बल्कि दिल से उन्हें सम्मान देने की नीयत जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें- हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार...कानून बदलने के बाद भी नहीं बदले हालात, महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान हैं ये आंकडे़

 

 

आपके विचार हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही खबरों और मुद्दों के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।