बिग बॉस सीजन 13 अपने आखरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब यह सीजन अपने फिनाले से केवल 3 हफ्ते ही पीछे है। बिग बॉस का यह सीजन कई मायनों में खास रहा है। इस सीजन को सबसे लंबे समय ते टेलीकास्ट किया गया है वहीं बिग बॉस का 13वें सीजन में बेशुमार वाइडल कार्ड एंट्री हुई हैं। इसके साथ ही यह सीजन लड़ाई झगड़ों से भरा रहा है। इस सीजन में बहुत कम ही टास्क ऐसे हैं जो रद्ध न हुए हों और आधा सीजन बिना कैप्टन के ही बीत गया है। मगर, इन सबके बावजूद बिग बॉस सीजन 13 के कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिनकी वजह से यह सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला सीजन बन चुका है।
इन कंटेस्टेंट में शहनाज गिल का नाम सबसे पहले आता है। शहनाज गिल पंजाब की एक्ट्रेस और सिंगर हैं। खुद को शहनाज ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ कहती हैं और अब पूरा हिंदुस्तान उन्हें इसी नाम से जानता है। बीते एपिसोड में शो के होस्त सलमान खान भी यह बात कह चुके हैं, ‘शहनाज की फिल्प हों या फिर दोस्ती, झगड़े हों या फिर मस्ती, शहनाज रोती हैं या हंसी हैं, चाहे शहनाज कुछ भी न करती हों फिर लोग उन्हें देखने के लिए मरते हैं।’
इसे जरूर पढ़ें: Shehnaz Gill Birthday: दिखना हैं पंजाब की कैटरीना की तरह स्टाइलिश तो अपनाएं ये लुक्स
शहनाज बिग बॉस 13 की सबसे इंटरटेनिंग सदस्या हैं। वह क्या सोचती हैं क्या करती हैं यह घर वाले भी नहीं समझ पाते हैं। वैसे शहनाज घर में सबसे ज्यादा सिद्धार्थ शुक्ला से अटैच्ड हैं। मगर, अब बिग बॉस हाउस में किसी ऐसे बंदे की एंट्री होने वाली है जिससे शहनाज रियल लाइफ में काफी अटैच्ड हैं। हम बात कर रहे हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज की।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्यों करना चाहती थीं शहनाज गिल आत्महत्या? पिता ने खोले कई राज
दरअसल, कुछ दिन पहले ही बिग बॉस हाउस के अंदर फैमिली वीक सेलिब्रेट किया गया था। तब शहनाज के पिता संतोख सिंह आए थे वहीं अब बिग बॉस में घर में बचे कंटेस्टेंट्स की फैमिली का कोई मेंबर आकर उनके साथ रहेगा। ऐसे में हिमांशी खुराना, विकास गुप्ता, कशमीरा शाह आदि के घर में आकर रहने की बात सामने आई है। उन्हीं में से शहबाज खान भी हैं जो अपनी बहन शहनाज के लिए घर में आ रहे हैं।
शहनाज अपने भाई शहबाज के साथ बहुत ही स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं। शेहबाज भी अपनी अपनी बहन को बहुत प्यार करते हैं। बिग बॉस में जब फैमिली वीक हुआ था तब भी शहनाज को उम्मीद थी की उनका भाई शहबाज ही आएगा। मगर उनके पिता आए थे। वहीं जब से शहबाज के बिग बॉस हाउस में आने की बात चली है तब से शहबाज भी बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। शहबाज सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और जब से उनकी बहन शहनाज बिग बॉस हाउस के अंदर है तब से वह उसे सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर शहनाज के वीडिया और तस्वीरे पोस्ट कर रहे हैं।
इतना ही नहीं 27 जनवरी को शहनाज का जन्मदिन होता है और अपनी बहन को विश करने के लिए शहबाज ने बहुत ही अच्छी सी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘HAPPY BIRTHDAY MOTTO WAHEGURU G BLESS U ALWAYS 🥰.’ शहबाज अक्सर ही सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के एडिटेड वीडियो शेयर करते रहते हैं।
शहबाज ने हाल ही में घर में मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के लिए कहा था कि दोनों ही उनकी बहन के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा था, ‘शहनाज एक एंटरटेनर है और जैसी वह बाहर हैं वैसी ही वह अंदर भी हैं। लोग अगर सोच रहे हैं कि वह बच्चों जैसा व्यवहार कर रही हैं तो यह गलत है। वह जैसी अंदर से हैं वैसी ही बाहर से भी हैं। ’
फिलहाल अब दर्शक शहबाज को शहनजा के साथ बिग बॉस हाउस के अंदर देखेंगे। बिग बॉस हाउस में एंटर करने से पहले शहबाज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘ आप लोगों के लिए सरप्राइज है दोस्तों। चिंता मत करिए सब कुछ आपके लिए कर रहा हूं। मेरी बहन शहनाज को सपोर्ट करते रहें।’
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों