पर्यावरण के प्रॉब्लम को देखते हुए अपने शादी को यूनिक बनाना अपने आप में प्रकृति के प्रति बेहतरीन समर्पण है। जो पर्यावरण के महत्व को समझते हैं वो हमेशा सोचते हैं कि क्यों ना हम इस पल कुछ ऐसा करे जो सभी को हमेशा याद रहें। खास कर जब शादी के टाइम हजारों रूपए के खाना बर्बाद होते हैं, और हजारों पेड़ों के रूप में शादी के कार्ड, शादी के बाद किसी काम के लायक नहीं होते हैं। तो क्यू ना शादी के कार्ड के जगह कुछ यूनिक तरीके से अपने मेहमानों को निमंत्रण भेजा जाएं।
भोपाल के तुलसी नगर एक निवासी ने पर्यावरण के महत्व को देखते हुए कुछ ऐसा ही यूनिक आईडिया निकला। अपने शादी के कार्ड की जगह राजकुमार ने सभी मेहमानों को शादी के निमंत्रण पत्र की जगह गमलों का निमंत्रण पत्र भेजा। यह सोच दिखता है कि आप पर्यावरण के प्रति कितना जागरूक है और साथ में अपने शादी को कैसे यादगार बना सकते हैं। तो चलिए इस यूनिक आईडिया के पीछे की कहानी राजकुमार कनकने से जानते हैं कि अपने बेटे के शादी को कैसे यादगार बनाया-
इसे भी पढ़े:इन हेयर स्टाइल्स की मदद से मेहंदी फंक्शन में आप लगेंगी बेहद खास
राजकुमार कनकने-
भोपाल निवासी राजकुमार कानने के बेटे प्रांशु का विवाह बीते 20 नवंबर को था। पहले परिवार का सोचना था कि शादी का निमंत्रण कार्ड के माध्यम से बुलाया जायेगा। ऐसे में सभी को ख्याल आया की कार्ड के द्वारा निमंत्रण पत्र तो सभी देते ही है क्यों ना हम कुछ यूनिक तरीका अपनाएं और इस शादी को खास लम्हों में तब्दील करें। तब राजकुमार कानने के बड़े बेटे को ख्याल आया कि क्यों ना हम पर्यावरण के प्रति सम्मान दिखाते हुए पौधें लगे हुए गमले से अपने सभी मेहमानों को निमंत्रण भेजा जाए।
पौधें लगे हुए गमले-
कनकने परिवार ने आईडिया को अपनाने ना निर्णय लिया और 8 माह के पौधें लगे हुए गमलों पर वर-वधु और कार्यक्रम प्लेस का नाम प्रिंट करा के सभी मेहमानों को निमंत्रण भेजा। कनकने कहते हैं हमने 400 पौधें भरा गमला अपने सभी रिश्तेदारों को भेजा और सभी ने इसकी सरहाना किया। इन 400 गमलें को निमंत्रण पत्र के रूप में भेजने के लिए तकरीबन 20 से 30 अगल-अलग पौधों का चयन किया गया था।
इसे भी पढ़े:डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दिल्ली के करीब की ये 5 जगहें हैं परफेक्ट
परिवार के लोगों का पर्यावरण के प्रति-
कनकने परिवार का विचार था कि सभी लोग कार्ड लेकर भूल जाते हैं,लेकिन गमले उनके आंगन में रहेंगे तो हमारे परिवार के इस खास पल को हमेशा याद रखेंगे। बड़े बेटे प्रतिक ने बता की कार्ड से निमंत्रण पत्र तो सभी देते है तो क्यू ना हम अपने रिश्तेदारों को पौधें लगे गमले से निमंत्रण दे।
आपको बता दे कि भोपाल का शहर इंदौर साफ-सफाई के मामले से देश में अव्वल है। हाल में जारी सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में भोपाल का शहर इंदौर ही रहा था और अभी भी पहले नंबर पर बरक़रार है।
विराट-अनुष्का
हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने शादी के रिसेप्शन में कुछ ऐसा ही यूनिक निमंत्रण पत्र को अपने कार्ड में शामिल किया था। विराट-अनुष्का रिसेप्शन कार्ड के साथ उन्होंने सभी को एक प्लांट भी दिया था जो पर्यावरण के प्रति लगाव दिखता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों