रिसेप्शन पर जहां अनुष्का ने पहना uncut हीरों का हार तो वहीं विराट की अचकन पर जड़े थे 18 कैरेट के सोने के बटन

रिसेप्शन पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने एक रॉयल अंदाज में नजर आये। अनुष्का ने रिसेप्शन पर बेशकीमती uncut हीरों का हार पहना था।

  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-12-22, 12:26 IST
Anushka Sharma reception ceremony

पिछले दिनो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की wedding की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। जिन्हे लोगों ने जमकर शेयर और लाईक किया था। टस्कन में हुई ये शादी खूब चर्चा में थी। उनकी शादी में बॉलीवुड के दिग्गज लोगों से लेकर क्रिकेट जगत के बड़े खिलाड़ी पहुंचे थे। इटली में हुई ये शादी अचानक से मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच सबसे ज्यादा limelight में रही थी। शादी से लेकर रिसेप्शन में पहने गये अपने outfits से अनुष्का ने सबको surprise कर दिया। रिसेप्शन में उन्होने गोल्ड और लाल रंग की भारतीय पारंपरिक बनारसी साड़ी पहनी। जो अभी तक सबसे ज्यादा अनूठी थी। उनका intricate necklace उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था।

अनुष्का का खूबसूरत पारंपरिक look

Anushka Sharma reception ceremony inside

अनुष्का शर्मा ने भारतीय हैंडलूम को चुनकर बॉलीवुड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को हैरान कर दिया। उनका बनारसी look उनके स्टाईल को और ज्यादा exposure दे रहा था। शादी से लेकर अभी तक पहने गये सभी outfits में उनकी ये बनारसी simple हैंडलूम साड़ी सबसे बड़ा surprise थी।

Fairy tale रही अनुष्का की शादी

इटली के टस्कन में अनुष्का शर्मा की शादी किसी परियों की कहानी से कम नहीं थी। जहां पर अनुष्का शर्मा ने सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा और खूबसूरत ज्वैलरी पहनी थी। जिसे देखकर हर किसी का दिल मचल जाये।उनका ये हल्का गुलाबी लहंगा किसी परी के outfits से कम नहीं लग रहा था।

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onDec 11, 2017 at 1:08pm PST

अपनी सगाई के दिन अनुष्का सब्यसाची की लाल रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं। उन्हे देखकर ऐसा लगता है मानो लाल रंग उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा रंगो में से एक है।

Read more: इन outfits को पहनकर बनेंगी अनुष्का शर्मा विराट के सपनों की दुल्हन

रिसेप्शन में दिखा अनुष्का का असली फैशन सेंस

I don’t think Indian brides feel complete without wearing the colour red in one of their functions. Anushka decided to wear red on her reception. And much to my absolute delight, it would be a red Benarasi saree. From the by-lanes of Peeli Kothi in Benaras. I was particularly excited about this look because I have seen an entire generation of Bengali women getting married in red Benarasi sarees. The red bindi, the sindoor and the mogras in her hair just made the look more potent and powerful. She chose to wear heritage uncut diamond choker and jhumkas from the Sabyasachi Bridal Jewelry collection. Bollywood can play a major role in spreading awareness about Indian textiles and handlooms. And I must say the occasion couldn’t be better. I know copies of this saree will flood the entire country in the next few months to come, which also means that a million weaver’s children will be back at school. All I can say is thank you Anushka! Virat chose to complement his new bride in a very subtle and elegant manner. He wore a black textured silk signature bandhgala with the house buttons in 18k gold and a white silk kurta with hand-woven brocade churidaar. He teamed it with mojris from the Sabyasachi accessories line and a hand-embroidered antique Pashmina shawl from our ‘Kashmir Revival’ project. @anushkasharma @virat.kohli @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi @tajdiplomaticenclave For all jewellery related queries, kindly contact [email protected] #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharmaViratKohliReception #Virushka #AnushkaSharma #ViratKohli

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onDec 21, 2017 at 7:25am PST

अनुष्का शर्मा को देखकर ऐसा लगता है कि मानो वो बनी ही red carpet के लिए हों इसीलिये उनकी पसंद शायद ही कभी wrong होती है। Skimpiest ड्रेसेज पहनने से लेकर gorgeous गाउन तक वो हमेशा अपने stunning look में नजर आतीं हैं। कल हुऐ उनके रिसेप्शन में उनके फैशन को लेकर को फर्क नहीं दिखा। अपने रिसेप्शन पर अनुष्का ने अपने favourite डिजाइनर सब्यसाची के ही डिजाइन की हुई लाल बनारसी साड़ी पहनी थी।

इस लाल बनारसी साड़ी में उनका look बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। अपने bridal outfit में चाहे लहंगा हो या गाउन अनुष्का अभी तक के अपने सबसे amazing look में नजर आयीं हैं।

Read more: अनुष्का शर्मा का स्टाइल evolution: रनवे से लेकर extraordinary bride बनने का सफर

उनकी इस बनारसी साड़ी में कितनी बारीकी और खूबसूरती से काम किया गया है ये सब्यासाची की instagram post बखूबी बताती है।

रिसेप्शन पर हमारे विराट कोहली भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। उन्होने इस मौके पर काले रंग की अचकन पहनी थी। जिसमें 18 कैरेट की सोने के बटन लगे हुऐ थे। उनकी इस अचकन पर कश्मीरी एंब्रॉयड्री बड़ी ही खूबसूरती से की गई थी।

अनुष्का की ज्वैलरी रही सबसे stunning

ज्वैलरी को लेकर हुऐ सब्यासाची के किशनदास ज्वैलरी के ग्रांड collabration के बारे में तो आपको पता ही है। अपने रिसेप्शन पर अनुष्का ने इनकी डिजाइन किए हुऐ ये खूबसूत और दिल को छू लेने वाली uncut diamond चोकर और झुमके को पहना था। जिसे देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां जरूर दबा लेगा। आपको बता दें कि ये खूबसूरत ज्वैलरी collection सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था।

पीएम की शिरकत से बना रिसेप्शन grand

बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज अनुष्का के grand रिसेप्शन में श़रीक हुऐ लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिसेप्शन में शिरकत करने से अनुष्का की रिसेप्शन ceremony इस साल की सबसे बड़ी ceremony बन गई।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP