Budget 2024: भारतीय इतिहास का वो साल जब लीक हो गया था बजट, अब इस तरह से रखा जाता है गोपनीयता का ख्याल

Budget 2024: बजट को पेश करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्रालय की होती है। लेकिन इसे पेश करने से पहले क्यों और कैस सीक्रेट रखा जाता है, आदि सारे सवालों के जवाब आइए जानते हैं। 

when indian budget was leaked

Budget 2024: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण द्वारा आज अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है। केंद्रीय बजट तैयार करने में काफी समय लगने के साथ ही इसकी सबसे रोचक बात यह है कि बजट को सबसे सीक्रेट रखा जाता है। आज के इस डिजिटल युग में भी इसके लीक होने की खबर नहीं आती है। दरअसल, बजट को कई सिक्योरिटी के साथ बेहद गोपनीय रखा जाता है। बावजूद इसके भारतीय इतिहास में एक साल ऐसा भी था जब बजट पेश होने से पहले ही लीक हो गई थी। तो आइए जानते हैं उस साल क्या हुआ था। साथ ही, यह भी जानेंगे कि आखिर क्यों और कैसे बजट को सरकार द्वारा सीक्रेट रखा जाता है।

भारतीय बजट कब और कैसे हो गया था लीक? (When India Budget Was Leaked)

budget related question and answer

आजादी के बाद भारत की पहली बजट(1947-48) की घोषणा उस समय केंद्रीय वित्त मंत्री सर आरके शनमुखम चेट्टी ने की थी, जो कि ब्रिटिश समर्तक जस्टिस पार्टी के नेता थे। लेकिन इस समय बवाल तब हुआ जब ब्रिटेन के राजकोष के चांसलर ह्यूग डाल्टन ने बजट से संबंधित कुछ जानकारी एक पत्रकार दे दी। ये डिटेल टैक्स में परिवर्तनों को लेकर थी, जो संसद में पेश होने से पहले ही पब्लिश हो गई थी। इसके बाद डाल्टन को अपना पद भी छोड़ना पड़ गया था।

इसके अलावा, साल 1950 में भी केंद्रीय बजट का एक हिस्सा भाषण से पहले ही लीक हो गया था। उस समय जॉन मथाई वित्त मंत्री थे। इस दौरान बजट की छपाई राष्ट्रपति भवन की जगह नई दिल्ली के मिंटो रोड में हो गई थी। तब से लेकर 1980 तक बजट इसी में छपने लगी।(वर्ल्ड राजनीति में बनाया करियर)

इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री बनने से पहले निर्मला सीतारमण ने इस एसोसिएशन के साथ किया काम, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

बजट को कैसे रखा जाता है गुप्त (How To Kept Budget Secret)

why budget kept secret, when indian budget was leaked

इंटरनेट के इस दौर में भारत सरकार बजट की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखती है। बजट की घोषणा से कुछ सप्ताह पहले से ही बजट में शामिल होने वाली टीम को को क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है। इस बिल्डिंग में किसी भी तरह का बाहरी प्रवेश बंद कर दिया जाता है। साथ ही एंट्री और एग्जिट पर कड़ी सुरक्षा रखी जाती है। जो भी लोग बजट तैयार करने में लगे होते हैं, वे सभी जांच के दायरे में रखे जाते हैं। यहां तक कि इंटेलिजेंस ब्यूरो भी उन पर पैनी नजर बनाए रखती है। फोन कॉल्स को भी ट्रैक किया जाता है।(आखिर क्यों हर साल बजट पेश करने से पहले मंत्रालय में बनाया जाता है हलवा)

इसे भी पढ़ें- आजादी के इतने महीनों बाद बन पाया था भारत का पहला बजट, जानें किसने किया था पेश

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit: Twitter, HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP