करण पटेल और अंकिता भार्गव के घर में जल्द ही एक बच्चे की किलकारियां गूंजेगी। पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले करण पटेल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी करण की पत्नी अंकिता भार्गव प्रेग्नेंट हैं।
सूत्रों की मानें तो अंकिता की प्रग्नेंनसी दूसरी ट्राइमेस्टर (तिमाही) में पहुंच चुकी हैं। टीवी का यह मशहूर कपल नवंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, करण पटेल या फिर अंकिता भार्गव ने अभी तक अपने फैंस के साथ यह खुशी शेयर नहीं की है।
Image Courtesy: Instagram/@karan9198
यूं तो करण और अंकिता के लव के किस्से बाकि सेलिब्रिटी की तरह सुर्खियों में नहीं रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस कपल को टीवी की दुनिया के बेस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माना जाता है। अक्सर करण, अंकिता के साथ अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में करण ने अंकिता के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी और सका कैप्शन लिखा था, “अपने हाथों में अपनी जिंदगी को पकड़े हुए हूं।“
Read more: अब सानिया मिर्जा के घर में गुंजेगी‘मिर्जा मलिक’ की किलकारियां
Image Courtesy: Instagram/@karan9198
करण और अंकिता ने 3 मई साल 2015 को गुजराती रीति-रिवाज से शादी की थी। एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के साथ करण पटेल के ब्रेकअप के बाद अंकिता भार्गव के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आईं। सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल के भाई रोमी भल्ला का किरदार निभाने वाले एक्टर अली गोनी ने दोनों की मैच मेकिंग कराई। अंकिता की मां किरण भार्गव और पिता अभय भार्गव भी टीवी के जाने-माने चेहरे हैं। अभय भार्गव सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल के ससुर का किरदार भी निभाते हैं। जनवरी 2015 में करण और अंकिता के परिवार ने दोनों की शादी पक्की कर दी।
करण पटेल ने 2000 में सीरियल 'कहानी घर-घर की' में विज्ञात के रोल से एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके अलावा वह 'कसौटी जिंदगी की', 'केसर', 'काव्यांजलि', 'कसम से', और 'करम अपना-अपना' में भी नजर आ चुके हैं। वहीं अंकिता भार्गव ने 'एक नई पहचान', 'सजदा तेरे प्यार में', 'देखा एक ख्वाब', 'जीवनसाथी' और 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। इन दिनों अंकिता भार्गव किसी सीरियल में नजर नहीं रही हैं लेकिन इनके कुछ सीरियल ऐसे थे जिनसे अंकिता ने टीवी की दुनिया में अपनी अच्छी-खासी पहचान बनाई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।