छोटे परदे की ये एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों में कर चुकी हैं काम

छोटे परदे की एक्ट्रेस की अपनी फैन फॉलोइंग होती है। इसलिए, अधिकतर एक्ट्रेस छोटे परदे से बड़े परदे का सफर तय करती हैं। ऐसी कई टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ की मूवीज में भी काम किया। 

tv actresses who worked in south indian films

आज के समय में छोटे परदे और बड़े परदे के कलाकारों के बीच बहुत अधिक अंतर नहीं रह गया है। जहां बिग स्क्रीन स्टार्स छोटे परदे पर काम करने से गुरेज नहीं करते हैं, ठीक उसी तरह छोटे परदे की एक्‍ट्रेसेस बिग स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। कहते हैं कि कलाकार की कोई सीमा नहीं होती है और कई टीवी एक्ट्रेसेस ने इसे सच साबित करके भी दिखाया है। इन्होंने ना केवल बेहतरीन सीरियल्स में काम किया, बल्कि वह साउथ मूवीज में भी नजर आईं। इनकी अदाकारी को वहां पर भी सराहा गया।

इन एक्‍ट्रेसेस ने यह सिद्ध किया कि भाषा या फिर स्क्रीन का अंतर इनके कौशल को प्रभावित नहीं कर सकता है। तमिल, तेलुगू जैसी भाषाओं में बहुत अच्छी पकड़ ना होने के बावजूद भी इन्होंने स्क्रीन पर उतना ही बेहतरीन अभिनय किया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी एक्‍ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जो साउथ मूवीज में अपनी प्रतिभा से फैन्स का दिल जीत चुकी हैं-

श्रद्धा आर्या

actress shraddha arya

श्रद्धा आर्या छोटे परदे का एक जाना माना नाम है। ’तुम्हारी पाखी’, ’मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ और ’ड्रीम गर्ल’ और कुंडली भाग्य जैसे पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी श्रद्धा के काम को हमेशा ही लोग पसंद करते हैं। उन्होंने टीवी एड्स से लेकर साउथ मूवीज तक में काम किया है। श्रद्वा ने तमिल फिल्म कलवानिन कधली के साथ साउथ की दुनिया में कदम रखा। इसके अलावा उन्होंने तेलुगू फिल्म गोडवा, कोठी मुका में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों भी एक्टिंग की है।

इसे भी पढ़ें: छोटे पर्दे की ये 9 फेमस टीवी एक्‍ट्रेस साउथ की फिल्‍मों में भी कर चुकी हैं काम

जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन को अक्सर लोग एक पंजाबी एक्ट्रेस मानते हैं, जबकि वास्तव में उनकी एक्टिंग सिर्फ म्यूजिक वीडियोज तक ही सीमित नहीं है। जैस्मिन भसीन छोटे परदे से लेकर बड़े परदे पर काम कर चुकी हैं। यहां तक कि जैस्मिन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में तमिल फिल्म वानम से की थी। इसके बाद उन्होंने कई साउथ इंडियन मूवीज जैसे मलयालम फिल्म बीवेयर ऑफ डॉग्स; तेलुगू फिल्मों जैसे वेटा और लेडीज़ एंड जेंटलमेन में भी अभिनय किया। ज़ी टीवी के शो ’टशन-ए-इश्क’ में उनके रोल को काफी पसंद किया गया। वह कई टीवी शोज जैसे दिल से दिल तक, खतरों के खिलाड़ी, नागिन 4, बिग बॉस 14 आदि में भी नजर आ चुकी हैं।

सोनारिका भदौरिया

actress sonarika bhadouria

सोनारिका भदौरिया को टीवी सीरियल ’देवों के देव ... महादेव’ में देवी पार्वती की भूमिका से बहुत अधिक लोकप्रियता मिली। इस सीरियल के बाद लोग उन्हें पार्वती नाम से ही पुकारने लगे। हालांकि, सोनारिका ने टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपना डेब्यू सीरियल ’तुम देना साथ मेरा’ से किया था। इसके बाद वह साल 2015 में तेलुगु फिल्म ’जादूगाडु’ में नजर आई। यह फिल्म भी हिट रही। इसके अलावा, वे तेलुगू मूवी स्पीडुन्नोडु और ईदो रकम आदो रकम में काम कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने साउथ की फिल्मों से की थी अपने करियर की शुरूआत

इशिता दत्ता

तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता ने साउथ मूवीज से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2012 में तेलुगु फिल्म, चाणक्युडु में काम किया था। उसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म, ’राजा राजेंद्र’ में काम किया। वह बॉलीवुड मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी हिन्दी मूवी दृश्यम और दृश्यम 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया। साल 2013 में वह एक घर बनाऊंगा में पूनम के रोल में नजर आई थी। इसके अलावा, वह रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’, बेपनाह प्यार, थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी में भी नजर आई।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP