शादी के बाद सिर्फ सरनेम और एड्रेस चेंज हुआ है, इशिता दत्ता के लिए बाकी सब वैसा ही है

हमसे ख़ास बातचीत के दौरान इशिता ने बताया कि कैसे 7-8 महीने की डेटिंग के बाद ही वो वत्सल को लेकर श्योर थीं। शादी के बाद अब उनकी ज़िन्दगी कैसी है और भी बहुत कुछ-

ishita dutta ife after marriage main

साल 2017 में बॉलीवुड एक्टर्स इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके सभी को चौंका दिया था और अब शादी के दो साल बाद इशिता ने हमें उस चीज़ के बारे में बताया जो उन्हें वत्सल में बहुत अच्छी लगती हैं।

हमसे ख़ास बातचीत के दौरान इशिता ने बताया कि कैसे 7-8 महीने की डेटिंग के बाद ही वो वत्सल को लेकर श्योर थीं। शादी के बाद अब उनकी ज़िन्दगी कैसी है और भी बहुत कुछ-

मेरी बहुत सी फ्रेंड्स को वत्सल पर क्रश था

vatsal seth wife ishita dutta

इशिता ने बताया कि मेरी मां ने हम बच्चों को टीवी से हमेशा दूर रखा इसलिए मैंने आज तक वत्सल का फेमस शो ‘जस्ट मोहब्बत नहीं देखा है। जब मैंने अपने दोस्तों को बताया कि मैं वत्सल सेठ को डेट कर रही हूं, तब मुझे पता चला कि मेरी बहुत सी फ्रेंड्स को वत्सल पर क्रश था, पर वो मेरे लिए बहुत खुश थीं। वत्सल बिलकुल भी एक्सप्रेसिव नहीं है मगर सब बातें ध्यान से सुनते हैं। तो हमने कभी एक-दूसरे के लिए कुछ रोमांटिक चीज़ नहीं की। लेकिन, व्स्त्सल छोटी छोटी चीजों से मुझे खुश कर देते हैं। ऐसा लगता है कि कुछ नहीं सुन रहे फिर एक दिन अचानक से अच्छा सा ग्रीटिंग कार्ड ले आते हैं। मुझे ये सब बहुत पसंद है और वो मेरी हर पसंद का बहुत ध्यान रखते हैं। यही सब कारण है कि मैंने वत्सल को 7-8 महीने डेट करने के बाद ही शादी एक लिए हां कह दिया था।

शादी के बाद कुछ नहीं बदला, सिर्फ सरनेम और एड्रेस छोड़कर

ishita dutta relationship with husband vatsal seth

इशिता ने कहा शादी के बाद लोग कहते हैं सब कुछ बदल जाता है, ऐसा कुछ नहीं है। मेरे केस में तो ऐसा नहीं हुआ है। मेरे लिए सिर्फ मेरा सरनेम और एड्रेस बदला है। बल्कि, मुझे लगता है कि मेरे करियर को लेकर मुझसे ज्यादा वत्सल को टेंशन है। वो मुझे एनकरेज करते रहते हैं और मैं खुद एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रही हूं। टीवी हो या वेब सीरीज़ मैं सबके लिए तैयार हूं। यह कहना बहुत ग़लत है कि शादी के बाद एक्ट्रेसेज़ का करियर ख़त्म हो जाता है और आजकल तो ऐसा कुछ नहीं होता, इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज़ हैं जो आज शादी के बाद भी कमाल का काम कर रही हैं। लड़कियां शादी के बाद काम नहीं कर सकती, ये शायद सिर्फ लड़कियां ही सोचती हैं।

इसे जरूर पढ़े-इशिता दत्ता बन गई हैं वेजिटेरियन, ये डिशेज हैं उनकी फेवरेट

इशिता ने यह भी बताया कि वो बहुत खुश हैं कि उन्होंने जल्दी शादी कर ली और अब वो पहले से भी ज्यादा खुश हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP