छोटे पर्दे की आदर्श बहुएं असल जिंदगी में भी काफी पढ़ी-लिखी भी हैं। आपको भले ही यह पता ना हो लेकिन एजुकेशन के मामले में भी ये बहुएं टॉप पर हैं। आज हम आपको उन सभी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो असल जिंदगी में डिग्री होल्डर हैं। तो चलिए जानते हैं इन सभी के बारे में।
1)हिना खान
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा को छोटे पर्दे पर मामूली बहू के रूप में दिखाया गया था लेकिन वह दिल्ली के गार्गी कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। उन्हें बिग बॉस से भी बहुत अधिक पॉपुलैरिटी मिली थी।
View this post on Instagram
वह स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक 'सपना बाबुल का...बिदाई', 'चाँद छुपा बादल में' और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो में अतिथि की भूमिका में भी आ चुकी हैं। आपको बता दें कि हिना खान ने अपने करियर में लगभग 20 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।
इसे भी पढ़ें- Before And After: देखिए पिछले 14 सालों में कितना बदल गया मौनी रॉय का लुक
2)मौनी रॉय
View this post on Instagram
लोकप्रिय शो नागिन में उनका किरदार सभी को पसंद था पर उन्हें बहुत मामूली दिखाया गया था। (जानिए एक्ट्रेस मौनी रॉय की जिन्दगी से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स)आपको बता दें कि टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ने वाली मौनी रॉय ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है।
3)तेजस्वी प्रकाश
View this post on Instagram
'स्वरागिनी' सीरियल से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बहुत कम समय में अपनी पहचान छोटे पर्दे पर बना ली थी। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने मुंबई विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कोर्स कंप्लीट किया है। वह बिग बॉस के पंद्रहवें सीजन में दिखाई दी थी और शो की विजेता के रूप में उभरी थी।
4)दिव्यांका त्रिपाठी
View this post on Instagram
'ये है मोहब्बतें' टीवी सीरियल से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने नेहरू स्कूल ऑफ माउंटेनियरिंग से माउंटेनिंग का कोर्स किया है।(जानें ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जिन्हें शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार) यही नहीं उन्होंने राइफल शूटिंग में कई मेडल्स जीते हैं और दिव्यांका भोपाल राइफल एकेडमी में एग्जिक्यूटिव ऑफिसर भी रह चुकी हैं। उन्हें सीरियल में साधारण सी बहू के रूप में ही दिखाया गया था लेकिन असल में वह कहीं ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: करीना ने बताया सैफ की इन आदतों के कारण उन्हें हुआ था प्यार
तो ये थी वो सभी टीवी एक्ट्रेसेस जो असल जिंदगी में हैं डिग्री होल्डर भी हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों