टीवी के फेमस सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम एक्ट्रेस मोना सिंह शादी के बंधन में बंध गई हैं। जी हां उन्होंने 27 दिसंबर को बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए है। शादी के बाद एक्ट्रेस ने पति श्याम संग पहली सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में न्यू ईयर विश किया है।
फोटो शेयर करते हुए मोना ने कैप्शन में लिखा- हमारी तरफ से सभी को नया साल मुबारक हो। #2020 #newyear #happiness। फोटो में मोना सिंह मेकअप फ्री लुक में रिलैक्स, सिंपल और खूबसूरत नजर आ रही है जबकि श्याम का चेहरा थोड़ा बहुत ही दिखाई दे रहा है। सेल्फी में पोज देते वक्त वो काफी खुश दिख रही थीं। सोशल मीडिया पर मोना सिंह का ये फोटो काफी वायरल हो रहा है। सभी लोग उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी स्टार मोना सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें
मोना ने एक पारंपरिक पंजाबी तरीके से श्याम से 27 दिसंबर को चंडीगढ़ में शादी की। उनकी शादी काफी प्राइवेट थी। शादी में करीबी लोग ही शामिल थे। शादी में मोना सिंह काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने रेड कलर का लहंगा कैरी किया था। 28 दिसंबर को उन्होंने शादी की एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए मोना ने कैप्शन में लिखा था- Love laughter and a happily ever after.
मोना ने बैंकर श्याम राजगोपालन से शादी की है, दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। श्याम के बारे में मोना सिंह ने काफी कुछ मीडिया में नहीं बताया है, फिलहाल दोनों अब जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं।
उनकी शादी से एक दिन पहले, उनके मेहंदी समारोह की तस्वीरें वायरल हुईं। होने वाली दुल्हन अपने हाथों में मेंहदी लगाए, गुलाबी रंग की ड्रेस पहने और आभूषण के रूप में फूलों के साथ आनंदित दिख रही थी। अपनी शादी के कुछ दिन पहले, मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में के अनुसार, मोना अपनी टेलीविज़न प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दौड़ में थी और नॉन स्टॉप शूटिंग कर रही थी। एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "निर्माता को उपकृत करने में खुशी हुई और उनके शेड्यूल को आगे बढ़ाया, जिससे मोना के सभी भाग एक साथ हो गए, ताकि वह अपने बड़े दिन की तैयारी आराम से कर सकें। अपने दृश्यों को 25 दिनों में पूरा किया और 14 दिसंबर को सेट पर उसका आखिरी दिन था।''जब कोई पूछता है शादी कब करोगे मोना सिंह करती हैं ये रिप्लाई
View this post on Instagram
जब वह हिट टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में दिखाई दी तो मोना एक घरेलू नाम बन गया था। वह बाद में कई हिट शो में शामिल हुईं जिनमें कवच ... काली शक्तियां से, प्यार कोई हो जाए, क्या हुआ तेरा वादा और राधा की बेटियां कुछ कर दिखाइगी शामिल हैं। इसके बाद 2007 और 2010 में 'झलक दिखला जा' के दूसरे और तीसरे सत्र में होस्ट के रूप में काम किया। एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा नामक रियलिटी शो के 5 सीजन को इन्होंने होस्ट किया है। वह हाल ही में एम.ओ.एम. मिशन ओवर मार्स, एएलटी बालाजी के एक वेब सीरिज में भी दिखाई दी। मोना इस सीरिज में प्रमुख वैज्ञानिक की भूमिका निभाई।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें: शादी जब होगी तब हो जाएगी, इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती मैं- मोना सिंह
2006 में, उन्होंने एक और टीवी कलाकार श्वेता साल्वे को हराकर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा जीता। हालांकि, वह सुर्खियों में तब आई जब वह राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स में करीना कपूर खान की बड़ी बहन के रूप में दिखाई दीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों