जानी मानी टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने पति सुयश राय के साथ कुछ समय पहले अपनी प्रग्नेंसी की खबर की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। किश्वर मर्चेंट और सुयश राय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों की शादी को करीब छह साल पहले हुई थी और हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी फीलिंग्स साझा करते हुए सुयश राय ने पिता बनने की खुशखबरी दी थी।
सुयश ने किश्वर के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए जिसमें उनका बेबीबम्पदिख रहा था, एक खूबसूरत नोट भी लिखा था। अब किश्वर ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट डाला है। आइये जानें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में क्या कहती हैं किश्वर मर्चेंट।
फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प
हाल ही में किश्वर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेबी बंप के साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "इस खूबसूरत यात्रा के आधे से ज्यादा समय बीतने पर पर वो विश्वास नहीं कर पा रही हैं ।" किश्वर ने इस फोटो में ब्लैक ड्रेस पहनी है जिसमें उनका बेबी बम्प साफ़ नज़र आ रहा है। उन्होंने इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जल्द ही पिता बनने वाले अपने पति सुयश राय के साथ बिताए खुशनुमा पलों को धन्यवाद देती हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:एक्टिंग से पहले टीवी की ये फ़ेवरेट बहुएं करती थीं ये काम, ऐसे बनी एक्ट्रेस
उतार चढाव भरा रहा अब तक का सफर
किश्वर ने हाल ही में साझा की गई पोस्ट में यह भी लिखा है कि, "वैसे तो यह सब उतना सुंदर नहीं था, इसमें उतार-चढ़ाव थे, कभी-कभी चरम सुख होता था और कुछ दिन भावनात्मक, नीरस थे। घबराहट,मूड स्विंग और कभी -कभी क्रेजी होना। " किश्वर मर्चेंट(किश्वर मर्चेंट वायरल लुक)ने मुंबई में COVID और लॉकडाउन की वजह से अपने प्रेग्नेंसी के अनुभव का जिक्र किया है। किश्वर ये भी बताती हैं किCOVIDकी बदौलत उन्होंने एक पूरी तरह से लॉक डाउन प्रेग्नेंसी का अनुभव किया, उन्हें माता-पिता द्वारा लाड़ प्यार और उन्हें तंग करने का मौका मिला और उनकी मौसी उनके लिए सारे प्रयास कर रही हैं , किश्वर को बेबी का बेसब्री से इंतज़ार है।
मार्च में की थी प्रग्नेंसी की घोषणा
सुयश ने मार्च के महीने में माता-पिता बनने की ख़ुशी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसमें साझा की गयी तस्वीर में रेत पर अगस्त 2021 लिखा हुआ था। इस तस्वीर के साथ सुयश ने अपने फैंस के लिए एक मैसेज लिखते हुए कहा था कि बहुत जल्द ही आपका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है और हम अगस्त में माता -पिता बनने वाले हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:श्लोका अंबानी मेहता की मां मोना मेहता के बारें में जानें 5 रोचक तथ्य
कैसे हुई थी दोनों की शादी
किश्वर और सुयश दोनों टीवी स्टार हैं और कई सीरियल्स में साथ में नजर आ चुके हैं। किश्वर और सुयश की पहली मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। किश्वर और सुयश की शादी साल 2016 में हुई थी।
View this post on Instagram
Image Credit: instagram.com @kishwersmerchantt
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों