टीवी एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी बॉलीवुड और टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। अनीता हंसनंदानी अपनी इंटेंस भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। अनीता अब तक नागिन 4, ये हैं मुहब्बतें, काव्यांजलि, कभी सौतन कभी सहेली जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में भी वह 'कृष्णा कॉटेज', 'कुछ तो है', 'ये दिल' और 'कोई आप सा' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल्स बखूबी दिखा चुकी हैं। अनीता हंसनंदानी अपने फैशन, लाइफस्टाइल और इंप्रेसिव पर्सनेलिटी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जिन पर उन्हें ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। दिलचस्प बात ये है कि अनीता हंसनंदानी लोगों को गुदगुदाने के मामले में भी अव्वल हैं। टिकटोक पर फनी वीडियोज बनाकर ना सिर्फ वह खुद खुशमिजाज रहती हैं, बल्कि अपने फैन्स का भी खूब एंटरटेनमेंट करती हैं। आइए देखते हैं उनके ऐसे ही कुछ फनी वीडियोज-
पति रोहित रेड्डी के नाम का टैटू
अक्सर कपल्स अपना प्यार जाहिर करने के लिए अपने शरीर पर अपने पार्टनर के नाम का टैटू गुदवा लेते हैं। अनीता हंसनंदानी ने भी अपने पति रोहित रेड्डी के नाम का स्टाइलिश टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। टैट पर बने उनके टैटू में आरआर नजर आ रहा है यानी रोहित रेड्डी। अनीता हंसनंदानी इस फनी वीडियो में अपने हाथ का टैटू दिखाते हुए मजे से बता रही हैं कि टैटू इसे कहते हैं। साथ ही यहां अनीता इंग्लिश वॉइस पर लिप सिंक कर रही हैं, जो और भी ज्यादा फनी नजर आ रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:अनीता हसनंदानी घरेलू उपायों से करती हैं अपनी स्किन की केयर, आप भी अपनाएं
क्यूट अंदाज में प्यार का इजहार
View this post on InstagramYou don’t make no tiktok with me @rohitreddygoa @indiatiktok and so “I’m in love with another ....”
अनीता हंसनंदानी अपने पति के लिए क्यूट अंदाज में लव जाहिर करती हैं। इस वीडियो में अनीता हंसनंदानी बच्चों की आवाज पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं। बच्चों वाली मासूमियत से भरी अदाओं के साथ वह अपने पति की तरफ इशारा करके बता रही हैं कि वह उनसे प्यार करती हैं। एक तरफ अनीता मजे से वीडियो बना रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके पति रोहित रेड्डी उनकी एक्टिंग से बेखबर अपने काम में लगे हुए हैं। लेकिन इस सेलेब्रिटी कपल की जोड़ी खूब जम रही है।
इसे जरूर पढ़ें:Wedding Reception की पार्टी में अनीता हसनंदानी के ये 5 स्टाइलिश लुक्स लगेंगे खूबसूरत
हवाई सफर में बनाया टिकटोक वीडियो
अक्सर हवाई यात्रा में लोग बोर हो जाते हैं। एयरप्लेन में इंटरनेट का यूज नहीं कर पाने पर उन्हें समझ नहीं आता कि टाइम कैसे पास किया जाए। इस दौरान कुछ लोग म्यूजिक सुनकर टाइम पास करते हैं। लेकिन अनीता हंसनंदानी अपने हवाई सफर को भी दिलचस्प बना देती हैं। यहां अनीता हंसनंदानी ने अपने पति के साथ प्लेन में बैठे-बैठे ये टिकटोक वीडियो बना डाला। इस वीडियो में अमेरिकन एक्सेंट में उनका क्यूट अंदाज देखकर आप भी हंस पड़ेंगी। अनीता हंसनंदानी सेल्फ मोटिवेटेड रहती हैं और इसीलिए वह मजेदार तरीके से टिकटोक वीडियो बनाकर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया करती हैं।
माना जाता है कि अगर हम खुद को पॉजिटिव रखें तो हमारी 30 फीसदी समस्याएं कम हो जाती हैं। अनीता हंसनंदानी से इंस्पिरेशन लेकर महिलाएं भी फनी वीडियोज बना सकती हैं और अपने फ्री टाइम का अच्छा यूज कर सकती हैं।
Image Courtesy:Instagram(@anitahassanandani)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों