herzindagi
anita hassanandani diy skin care tips main

अनीता हसनंदानी घरेलू उपायों से करती हैं अपनी स्किन की केयर, आप भी अपनाएं

अगर आप भी अनिता जैसी खूबसूरत स्किन और बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहती हैं तो उनका स्किन केयर टिप्‍स आप भी जरूर फॉलो करें। 
Editorial
Updated:- 2020-07-10, 19:10 IST

अनिता हसनंदानी आज भी अपनी उम्र से कम लगती है, 38 साल की अनिता को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस है जो टीवी सीरियल्‍स के साथ-साथ कई फिल्‍मों में भी काम कर चुकीं हैं। जी हां 'अंजली', 'यह हैं मोहब्बतें', 'कभी सौतन कभी सहेली' और अब 'नागिन-3' में विशाखा के रोल में नजर आ चुकीं अनीता ने एकता कपूर की कुछ फिल्मों जैसे 'क्रिशना कॉटेज' और 'यह दिल' में भी काम कर चुकी है। उनके फैंस उनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती को भी दीवाने हैं। अनिता की खूबसूरती का राज उनका स्किन केयर रूटीन है और इस बात की जानकारी हमें उनका इंस्‍टाग्राम अकाउट देखने के बाद मिली। वह अपनी स्किन केयर के लिए घरेलू उपायों को अपनाती हैं। अगर आप भी अनिता जैसी खूबसूरत स्किन और बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहती हैं तो उनका स्किन केयर टिप्‍स आप भी जरूर फॉलो करें। 

कुछ दिनों पहले ही में अनिता हसनंदानी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि खुद से आप अपनी स्किन की केयर कैसे कर सकते है। और वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, ''कुछ ऐसा जो मैं वास्तव में रोजाना करती हूं, कम से कम मैं कोशिश करती हूं, pls मुझे बताएं कि आप क्या सोचते हैं। मैं ऐसे कई वीडियो बना रही हूं। आप सभी को प्यार!'' 

इसे जरूर पढ़ें: 35+ महिलाएं टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से ले सकती हैं ब्यूटी टिप्स

 

 

 

View this post on Instagram

Something that I actually do every single day... at least I try to... pls let me know what you think.... am looking at making many such videos. Love you all!

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onDec 22, 2019 at 3:24am PST

अपनी स्किन की केयर खुद से कैसे की जाए, उन्‍होंने इसका पहला वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें अनिता ने बताया कि वह रोजाना अपनी स्किन की केयर के लिए क्या-क्या करती हैं। उनका मनाना हैं कि अपनी स्किन की केयर करना बेहद ही सिंपल है, लेकिन हम इसे पेचीदा बना देते है क्‍योंकि बहुत तरह के स्किन केयर प्रोडक्‍ट जैसे डे क्रीम, नाइट क्रीम और पता नहीं क्‍या-क्‍या मार्किट में उपलब्‍ध है। लेकिन मेरा मनाना है कि अगर आपका लाइफस्‍टाइल अच्‍छा है और आप बेसिक स्किन केयर रूटीन को अपनाती हैं तो आपकी स्किन हमेशा ग्‍लो करेंगी। इसके बाद उन्‍होंने बताया कि वह अपनी स्किन की केयर खुद से कैसे करती हैं?

anita hassanandani diy skin care tips inside

रोजाना भरपूर मात्रा में पीएं

अनिता का मानना है कि ''स्किन के लिए पानी मैजिक की तरह काम करता है। अगर आप रोजाना 2 या 3 लीटर पानी पीती हैं तो आपकी स्किन ग्लो करती है। मैं भी अपनी स्किन के लिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीती हूं और मैं हाइड्रेट महसूस करती हूं। मेरा स्‍कैल्‍प भी हेल्‍दी होता है मेरे बाल अच्‍छे लगते हैं। अपनी स्किन के लिए यह उपाय सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है।''

चेहरे की सफाई

अनिता का कहना है कि ''मैं रोजाना सुबह उठकर अपने चेहरे को पानी से धोती हूं। मैं आमतौर पर चेहरे को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्‍तेमाल करती हूं। ठंडा पानी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्‍छा होता है। मैं अपने चेहरे के लिए गर्म या गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल नहीं करती हूं क्‍योंकि मैंने पढ़ा है कि गर्म पानी चेहरे के लिए अच्‍छा नहीं होता है।'' 

 

मॉश्‍चराइजर

अनिता का कहना है कि ''मेरी स्किन मीडियम ड्राई से ड्राई हैं। यह मौसम पर निर्भर करता है और समय-समय स्किन टाइप पर बदलता रहता है। मैं अपनी स्किन पर रोजाना मॉश्‍चराइजर लगाती हूं, मॉश्‍चराइजर के साथ चेहरे पर आइस क्‍यूब भी लगाती हूं। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लेती हूं। मैं अपनी कोहनी और घुटनों पर भी मॉश्‍चराजर लगाती हूं क्‍योंकि स्किन का यह हिस्‍सा भी बहुत ड्राई होता है।'' 

इसे जरूर पढ़ें: अनिता हस्सनंदानी की उनके पति के साथ की इन तस्वीरों पर से आप चाहकर भी नहीं हटा पाएंगी अपनी नजर

anita hassanandani diy skin care tips inside

फेस वॉश

अनिता का कहना है कि ''इसके बाद मैं अपने चेेेेेहरे के लिए फेस वॉश इस्‍तेमाल करती हूं ऐसा मैं हफ्ते में सिर्फ 2-3 बार करती हूं। इसके बाद मैं अपने चेहरे पर क्रीम लगाती हूं।''

 

भरपूर नींद

अगर आप भरपूर नींद लेते हैं तो भी आपकी स्किन हमेशा ग्लोइंग रहती है। भरपूर नींद लेने से आपको डार्क सर्कल और रिंकल्‍स की समस्‍या भी नहीं होती है। 

अनिता ने बताया कि ''वह इन उपायों का इस्‍तेमाल रोजाना करती हैं। अगर रोजाना ऐसा करना मुमकिन नहीं होता है तो वह हफ्ते में कम से कम 4-5 बार तो ऐसा करती ही हैं।'' अगर आप भी ग्‍लोइंग स्किन चाहती हैं तो इन उपायों को आज से ही अपना लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।