100 रुपये से कम में वाटरप्रूफ बन जाएगा आपका फोन, जानिए कैसे

अगर आप भी अपने फोन को कम बजट में वाटरप्रूफ बनाना चाहती हैं तो इस आसान हैक्स को करें फॉलो।

 

how to make your phone waterproof

बारिश का मौसम आते ही गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाती हैं। हालांकि मानसून के मौसम का कोई ठीक नहीं होता है। कभी भी बारिश तो कभी भी तूफान आ जाता है। ऐसे में घर से बाहर सबसे बड़ी समस्या होती है कि फोन को कैसे बचाया जाएं। कंपनी कितना भी क्लेम क्यों ना करें लेकिन फोन पानी में भीगने के बाद खराब हो ही जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन को 100 रुपये से भी कम में वाटरप्रूफ बना सकती हैं।

वाटरप्रूफ पाउच

tricks to make your phone waterproof in less than  rupees

वाटरप्रूफ पाउच आपको किसी भी दुकान में आसानी से मिल जाएगा। खासकर फोन वाली दुकान में जहां पर फोन रिपेयर होता है। ऐसे में मानसून के समय आपको अपने साथ वाटरप्रूफ पाउच कैरी करना चाहिए। इसके जरिए आप अपने फोन को वाटरप्रूफ बना सकती हैं। यह आपको 60 या फिर 100 रुपये में मिल जाएगा। ये पाउच ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक के साथ आते हैं। इसकी खासियत यह है कि इस वाटरप्रूफ पाउच के अंदर भी अगर आपका फोन है तो ऊपर से आप अपने फोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पॉलिथीन में रखे फोन

how to make your phone waterproof in less than  rupees

अगर आप मुफ्त में अपने फोन की सुरक्षा करना चाहती हैं तो आप अपने फोन को बारिश के समय पॉलिथीन में भी रख सकती हैं। पॉलिथीन में पानी नहीं जाना चाहिए। हालांकि यह आप मुसीबत के समय में ट्राई कर सकती हैं। जब आपके पास कुछ भी ना हो क्योंकि पॉलिथीन काफी पतला होता है यह कभी भी फट सकता है। इसलिए आपको अपने महंगे फोन के साथ रिस्क नहीं लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-मानसून में ड्राइविंग करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

वाटर रेसिस्टेंट स्क्रीन गार्ड

वाटर रेसिस्टेंट स्क्रीन गार्ड की भी आप सहायता ले सकती हैं। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदती हैं तो यह आपको 100 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप कम बजट में अपने फोन को वाटरप्रूफ बनाना चाहती हैं तो वाटर रेसिस्टेंट स्क्रीन गार्ड की सहायता ले सकती हैं। हालांकि इससे आपको पूरा फोन नहीं बल्कि स्कीन ही बच पाएगा। ऐसे में आपको फोन का किसी ना किसी चीज से ढ़कना पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें-मानसून के महीने में खुद को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP