herzindagi
tips to stop plastic pollution

Plastic Pollution को रोकने के लिए लें इन टिप्स की मदद

How to Stop Plastic Pollution: प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इस लेख में जानें कि इसे रोकने के लिए आप किन टिप्स की मदद ले सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-15, 09:47 IST

How to Stop Plastic Pollution: यूएन एनवायरनमेंट प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक, "प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है। 1950-2017 से उत्पादित 9.2 बिलियन टन प्लास्टिक में से लगभग 7 बिलियन प्लास्टिक कचरा बना और लैंडफिल या डंप में समाप्त हो गया।" ऐसे में जरूरी है कि आप पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे पर्यावरण प्रदूषण को रोक सकते हैं। 

पानी खरीदना करें बंद 

plastic pollution steps

एनआरडीसी की रिपोर्ट मुताबिक, "हर साल करीब 20 अरब प्लास्टिक की बोतलें कूड़ेदान में फेंक दी जाती हैं।" इससे हमारे समुद्र को बहुत नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में आप अपने बैग में दोबारा इस्तेमाल की जाने वाली पानी की बोतल रखें।

इसे भी पढ़ेंः अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे

जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल अपनाएं

प्लासटिक का इस्तेमाल लोग जितना कम से कम करेंगे, उतनी ही जल्दी हम प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म कर पाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना है जिसे दोबारा रियूज किया जा सके। मेंस्ट्रुअल कप से लेकर लकड़ी से ब्रश तक, ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर आप पर्यावरण को सुरक्षित रख पाएंगे। 

शॉपिंग करते वक्त रखें ध्यान 

होटल का खाना हो या शॉपिंग करने के बाद मिलने वाला बैग, हम बहुत बार शॉपिंग करते वक्त जाने-अंजाने में प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं। आप जब भी शॉपिंग पर जाएं खुद कपड़े से बना बैग लेकर जाएं और प्लास्टिक से बने किसी भी सामान को लेने से बचें। 

बदलाव लाने का प्रयास करें

steps to stop pollution

हम अपने आसापस के इलाकों में अक्सर लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए देखते हैं। ऐसा होने पर आपको अपनी आवाज उठानी चाहिए। सब्जी-फल की दुकानों से लेकर स्ट्रीट फूड बचे रहे लोगों से गुजारिश करनी चाहिए कि वो प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें। 

सेकेंड हैंड आइटम खरीदें

प्लासटिक से बने खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसी चीजों को नया खरीदने के बजाए सेकेंड हैंड खरीदने की कोशिश करें। 

इसे भी पढ़ेंः अपने बच्चों को कैसे सिखाएं पर्यावरण का ख्याल रखना?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।